ISRO साइंटिस्ट की कार पर मारी लात, युवक ने खुलेआम धमकाया, Video वायरल
ISRO Scientist Aashish Lamba Road Rage
ISRO Scientist Road Rage: भारत का मून मिशन चंद्रयान-3 लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है। ये हमारे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और लग्न का नतीजा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिक इसमें दिन-रात लगे हुए हैं। वहीं बेंगलुरु की एक घटना ने देश को हैरान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इसरो के एक वैज्ञानिक और स्कूटी सवार के बीच मंगलवार को बेंगलुरु में रोड रेज की घटना हुई।
आशीष लांबा ने शेयर किया वीडियो
वैज्ञानिक आशीष लांबा ने दावा किया कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक दुर्व्यवहार करता हुआ नजर आ रहा है। युवक स्कूटी को कार के आगे लगाकर इसमें लात भी मारता है। लांबा ने बताया कि युवक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। वह अचानक हमारी कार के सामने आ गया।
धमकी भरे इशारे देकर कार को मारी लात
उन्होंने ट्विटर पर कहा- कल जब हम नवनिर्मित एचएएल अंडरपास के पास से इसरो ऑफिस जा रहे थे, तब बिना हेलमेट स्कूटी सवार व्यक्ति लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। वह अचानक हमारी कार के सामने आ गया। इस तरह हमें अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी शेयर कर स्कूटी का नंबर भी दिया है। इस स्कूटी का नंबर KA03KM8826 है। नौ सेकंड की क्लिप में युवक कन्नड़ में कुछ चिल्लाता है और धमकी भरे इशारे देकर कार को लात मारकर चला जाता है।
बेंगलुरु पुलिस ने दिया जवाब
लांबा ने बेंगलुरु पुलिस को टैग करते हुए कहा- "वह हमारी कार के पास आया और लड़ने लगा। उसने मेरी कार पर दो बार लात मारी। कृपया आवश्यक कार्रवाई करें।" बेंगलुरु पुलिस ने इसका जवाब दिया है। पुलिस ने लिखा- "हमने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया है।" लांबा के वीडियो पर रिप्लाई करते हुए कई लोगों ने युवक की गिरफ्तारी की मांग की है। इससे पहले एक अन्य वैज्ञानिक ने दावा किया था कि उन पर एक बाइक सवार गिरोह ने हमला कर दिया। उनकी कार की खिड़कियां तोड़ दी गईं। उन्हें तलवारें लहराकर धमकाया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.