Modi Gift Gita to Putin: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को भारत की यात्रा के लिए आए थे. वह 4-5 दिसंबर को भारत यात्रा पर रहे. इस दौरान मोदी और पुतिन की मुलाकात और वार्ता से दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर बात भी बनी. नरेंद्र मोदी ने पुतिन को उपहार के तौर पर रूसी संस्करण वाली भगवद गीता भेंट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन को काली चाय और कश्मीरी केसर भी गिफ्ट में दिया. इन सभी में से उपहार में दी गई भगवद गीता काफी चर्चा में आ गई है.
इस्कॉन ने गीता गिफ्ट करने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को भगवद गीता का रूसी संस्करण भेंट किया. भगवद गीता भेंट करने को लेकर इस्कॉन ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने X पर पोस्ट कर पीएम मोदी की सराहना की. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि, उन्होंने पुतिन को भगवद गीता भेंट की.
---विज्ञापन---
पीएम मोदी ने X पर तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट कर लिखा 'राष्ट्रपति पुतिन को रूसी संस्करण वाली भगवद गीता भेंट की. गीता के उपदेश दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं.' इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने इसे शेयर करते हुए पीएम मोदी का शुक्रिया किया.
---विज्ञापन---
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने X पर पोस्ट कर लिखा. इस्कॉन ने अब तक दुनियाभर की 110 भाषाओं में भगवद गीता का अनुवाद कर 66 करोड़ से अधिक प्रतियां वितरित की हैं. आगे भी हमें ऐसी ही अन्य भाषाओं में प्रतियां उपलब्ध कराने में खुशी होगी.