TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

International Yoga Day 2025: PM मोदी, जेपी नड्डा और राजनाथ समेत इन दिग्गज नेताओं ने कहां-कहां किया योग? देखें तस्वीरें

इंटरनेशनल योग डे के अवसर पर आज भारत का कोना-कोना योग कर रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने विशाखापत्तनम में योग दिवस का नेतृत्व किया। वहीं, इस दौरान कई नेताओं भी योग का हिस्सा बनें।

योग दिवस के मौके पर पूरी दुनिया आज पीएम मोदी के साथ सफल योग कर रही है। पीएम मोदी ने 3 लाख लोगों के साथ योग किया। देश में अलग-अलग जगहों पर योग दिवस मनाया जा रहा है। आइए जान लेते हैं किन-किन नेताओं ने योग किया हैं। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर योग किया। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुरुक्षेत्र में हरियाणा सीएम नायाब सिंह सैनी ने योग किया। कई लोगों ने बाबा रामदेव और सीएम नायाब सिंह सैनी के साथ योग दिवस के अवसर पर योगा किया। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग दिवस के अवसर पर पूसा के किसान मेला मैदान में योग किया। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि पीएम मोदी के प्रयासों का नतीजा है कि दुनिया फिट रहने के लिए योग कर रही है। इस साल का थीम है 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य'। मन, आत्मा और शरीर के बीच कॉर्डिनेशन के लिए योग बेहद फायदेमंद है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर शहर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य भारतीय सेना के जवानों ने योग किया। दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भारत में दुनिया भर के डिप्लोमेटिक मिशन के गणमान्य व्यक्तियों के साथ योग दिवस पर शामिल होकर सभी के साथ योग किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ योगाभ्यास किया। दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हम 11वें साल में प्रवेश कर रहे हैं। इन 10 सालों में न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में लोग योग के बारे में ज्यादा जागरूक हुए हैं। योग ने लोगों को सेहत, मेंटल हेल्थ और चेतना में कैसे मदद की है। योग केवल एक और पीआरटी या फिजिकल एक्सरसाइज नहीं है, यह एक मेंटल एक्सरसाइज है। यह खुद के प्रति जागरूक होने का एक जरिए है। पटना में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि योग ने दुनिया में क्रांति ला दी है। मैं प्रधानमंत्री और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं, उनके कारण ही यह बड़ा आयोजन संभव हो पाया है पटना के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने योग को मानवता और कल्याण का बड़ा मंत्र बताया है। दुनिया ने पीएम मोदी की पहल को स्वीकार किया है। यह भारत की ओर से दुनिया को एक तोहफा है। नोर्थ ईस्ट की बात करें तो त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अगरतला में योग किया। उत्तराखंड के देहरादून में राष्ट्रपति मुर्मू ने 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ योग दिवस समारोह में भाग लिया। ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2025 LIVE: पीएम मोदी 3,00,000 लोगों के साथ कर रहे योग, 108 सूर्य नमस्कार का बनाएंगे रिकॉर्ड


Topics:

---विज्ञापन---