TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

73 साल के राज्यपाल ने लगातार 51 पुश-अप लगाकर सबको चौंकाया, वीडियो हो रहा वायरल

International Yoga Day 2025 : 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दिन तमिलनाडु के 73 वर्षीय राज्यपाल रवींद्र नारायण रवि ने हजारों छात्रों के सामने लगातार 51 पुश-अप कर सभी को चौंका दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी फिटनेस की सराहना कर रहे हैं।

योगा करते तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
International Yoga Day 2025 : 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लोग योग करते दिखाई दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, अभिनेता, राज्यपाल सभी योग करते नजर आए। इस बीच 73 साल के एक राज्य के राज्यपाल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने युवाओं को भी हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 73 वर्षीय राज्यपाल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हजारों छात्रों के सामने 51 पुश-अप करते नजर आए। उन्होंने लगातार 51 पुश-अप करके लोगों को हैरान कर दिया। ये कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु के राज्यपाल रवींद्र नारायण हैं। शनिवार सुबह मदुरै के वेलाम्मल शैक्षणिक संस्थान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया गया था। बताया गया कि इसमें करीब दस हज़ार छात्र शामिल हुए थे। राज्यपाल ने इन सभी छात्रों के सामने बिना रुके 51 पुश-अप लगाए। हैरानी की बात यह है कि 73 साल की उम्र में उन्होंने यह कर दिखाया, जिससे युवा भी दंग रह गए। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह भी पढ़ें :  देशभर में योग दिवस की धूम, गुलमर्ग विकास प्राधिकरण ने मनाया योग दिवस वहीं, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में 3,000 से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों ने योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में न सुनने और न देखने की क्षमता जैसी 21 श्रेणियों के दिव्यांग व्यक्तियों ने एक साथ योग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम में योगाभ्यास किया। इस दौरान वहाँ बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे और पीएम के साथ योग कर रहे थे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी पीएम मोदी के साथ मौजूद थे। वहाँ मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बढ़ता मोटापा पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती है। मैंने 'मन की बात' कार्यक्रम में इस पर विस्तार से चर्चा की थी। इसके लिए अपने खाने में 10% तेल कम करने का चैलेंज भी शुरू किया था। मैं एक बार फिर दुनियाभर के लोगों से इस चैलेंज से जुड़ने का आह्वान करता हूँ।


Topics:

---विज्ञापन---