TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

International Women Day 2025: महिलाओं से जुड़ी 6 सरकारी योजनाएं, आपने किया अप्लाई?

International Women Day 2025: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिसमें महिलाओं को हर तरह से मदद की करने की कोशिश की जाती है। चाहें वह पढ़ाई हो या आर्थिक मदद हो, इन योजनाओं में महिलाओं को सब मिलता है।

International Women Day 2025: देश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई अभियान और स्कीम चलाई जाती हैं। इन स्कीम्स के जरिए महिलाओं को अलग-अलग सुविधाएं दी जाती हैं। सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना, सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाएं चला रही है। सरकार ने इन योजनाओं को महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए लॉन्च किया है। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा, इसी मौके पर दिल्ली में भी महिलाओं के लिए एक नई योजना लागू की जा सकती है। महिलाओं के लिए देश में चलाई जा रही 6 योजनाओं के बारे में पढ़िए।

1- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

भारत सरकार की महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं में पहला नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का नाम आता है। महिलाओं के लिए इस योजना को धुएं से मुक्त रसोई देने के शुरू किया गया। इस योजना के तहत आर्थिक तैर पर कमजोर महिलाओं को फ्री LPG कनेक्शन दिया जाता है। इसके अलावा, इस योजना के तहत लाभार्थियों को सालाना 12 रिफिल और सब्सिडी भी दी जाती है। ये भी पढ़ें: International Women Day 2025: 8 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस? जानें महत्व और इतिहास

2- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को प्रेग्नेंट या ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए लॉन्च किया गया। जिसके तहत पहली बार बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। ताकि वह इस पूरे पीरियड में अपनी देखभाल सही से कर सकें। इसके तहत 11,000 रुपये ती मदद मिलती है, जोकि तीन किस्तों में होती है। 3,000 की पहली किस्त प्रेग्नेंसी के दौरान, दूसरी किस्त 2,000 रुपये बच्चे के जन्म के बाद मिलती है। वहीं, अगर आपका दूसरा बच्चा लड़की है, तो 6,000 रुपये की सहायता मिलती है। [caption id="attachment_1094605" align="alignnone" ] सांकेतिक तस्वीर[/caption]  

3- सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना को बालिकाओं के लिए लाया गया है। योजना के तहत बच्ची के माता-पिता उसके नाम पर बैंक खाता खुलवा सकते हैं। यह अकाउंट 10 साल की उम्र तक खोला जाता है। इस खाते को खाता 21 साल पूरा होने के बाद बंद कर दिया जाता है। इस खाते माता-पिता 1,000 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। जमा की गई रकम पर 8.2 प्रतिशत ब्‍याज भी दिया जाता है। लड़की के 21 साल का होने पर इन पैसों निकाला जा सकता है।

4- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

BPL परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए सरकार एक योजना चलाती है। जिसका नाम कन्या विवाह योजना है। इस योजना के तहत लड़कियों को शादी के समय पर 5,000 की आर्थिक सहायता DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए की जाती है। यह राशि सीधे तौर पर लड़की या उसके माता-पिता के बैंक खाते में डाली जाती है। इस योजना के पात्र परिवारों की सालाना आय 60 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। [caption id="attachment_1094606" align="alignnone" ] बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ[/caption]

5-  बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (BBBP) को 22 जनवरी 2015 को शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य लड़कियों की घटती संख्या को देखते हुए शुरू किया गया था। जिससे उनके अस्तित्व बनाया जा सके। साथ ही इस योजना के तहत बालिकाओं की शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है। उनको शोषण से बचाते हुए, सही और गलत की जानकारी भी दी जाती है। इन सभी स्कीमों का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक तौर पर मजबूत बनाना है। जिसमें से कई योजनाओं में बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं को भी लाभ मिलता है।

मह‍िला सम्‍मान योजना

इन योजनाओं की कड़ी में एक नई योजना का नाम जुड़ने जा रहा है। दरअसल, दिल्ली सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए मह‍िला सम्‍मान योजना शुरू करने वाली है। जिसके तहत सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की राशि दी जाएगी। 8 फरवरी से अस स्कीम के लिए आवेदन शुरू होने की संभावना है। ये भी पढ़ें: New Tax Regime: सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज टैक्स फ्री, लेकिन निवेश पर छूट नहीं, ऐसा क्यों?


Topics:

---विज्ञापन---