Indira Gandhi Jayanti: आपके सिखाए मूल्य मेरी ताकत…राहुल ने दादी इंदिरा को किया याद, पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
Indira Gandhi Jayanti PM Modi Tribute On Her Birth Anniversary: आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस नेता दिग्विजय ने दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अपनी दादी को याद करते हुए लिखा कि मेरे लिए मेरी दादी मेरी शिक्षिका थी। देश और लोगों के लिए समर्पण के सिखाए आपके मूल्य मेरे हर कदम की ताकत हैं, मेरी सोच की शक्ति हैं! इसके अलावा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वज्र के समान साहस रखने वाली लौह महिला, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया पूर्व पीएम इंदिरा ने
मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर पोस्ट कर लिखा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी की जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि। भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखने व हमारे देश को सशक्त एवं प्रगतिशील बनाने में, उन्होंने भारत के लिए कुशल नेतृत्व, सच्ची निष्ठा और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का लगातार परिचय दिया और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनका जीवन, देश के लिए उनका समर्पित कर्त्तव्य व अदम्य साहस करोड़ों भारतीयों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
तीन बार रह चुकी हैं इंदिरा गांधी पीएम
बता दें कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म प्रयागराज (पूर्व इलाहाबाद) में 19 नवंबर, 1917 को हुआ था। उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी है। वह 1966 से 1977 तक देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रही थीं। इसके अलावा उन्होंने 1980 से 31 अक्टूबर, 1984 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।
ये भी पढ़ें: News Bulletin : मालदीव के नए राष्ट्रपति ने दिखाए भारत को तेवर; वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.