Indigo Flight: चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में यात्री द्वारा अचानक इमरजेंसी गेट खोलने का मामला सामने आया है। जानकारी के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, 10 दिसंबर 2022 को चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली फ्लाइट (Indigo Flight) संख्या 6E 7339 पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान गलती से आपातकालीन निकास खोल दिया था। यात्री ने तुरंत इसके लिए माफी मांगी थी।
औरपढ़िए – दिल्ली में खराब विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
एसओपी के अनुसार, घटना दर्ज की गई थी और विमान अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच से गुजरा था, जिसके कारण टेकऑफ में देरी हुई थी। डीजीसीए के अनुसार, अनियंत्रित यात्री ने चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो 6ई फ्लाइट 6ई-7339 पर यात्रा करने वालों में डर पैदा कर दिया था।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें