TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

इंडिगो की एक ही दिन में दो फ्लाइट खराब, दोनों के हवा में बंद हुए इंजन

IndiGo Flight: इंडिगो की दो एयरबस ए321 में मंगलवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिससे दोनों विमानों का एक प्रैट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन उड़ान के बीच में ही खराब होकर बंद हो गया। इसके बाद दोनों विमानों को सुरक्षित उतरा गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से कहा गया है कि वह दोनों […]

IndiGo flight
IndiGo Flight: इंडिगो की दो एयरबस ए321 में मंगलवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिससे दोनों विमानों का एक प्रैट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन उड़ान के बीच में ही खराब होकर बंद हो गया। इसके बाद दोनों विमानों को सुरक्षित उतरा गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से कहा गया है कि वह दोनों मामलों का तकनीकी मुआयना कर रहे हैं।

विमान को कोलकाता वापस उतारा

जानकारी के मुताबिक एयरबस A321neo (VT-IUF) कोलकाता से बेंगलुरु के लिए 6E-455 के रूप में उड़ रहा था। इसी दौरान इंजन नंबर दो में खराबी आ गई और उसे बंद कर दिया गया। चूंकि दो इंजन वाले विमान एक इंजन पर सुरक्षित उतर सकते हैं, इसलिए विमान कोलकाता लौट आया।

दोनों विमानों का हो रहा मुआयना

कुछ घंटों बाद फिर से ऐसी ही एक घटना सामना आई। जब मंगलवार की सुबह 6ई 2012 को मदुरै से मुंबई जा रही इंडिगो की एक उड़ान के इंजन में खराबी आ गई। वह अपने गंतव्य पर सुरक्षित उतर गई। एयरबस A321 (VT-IUJ) का एक PW इंजन उड़ान के दौरान बंद हो गया। दोनों विमान अब ग्राउंडेड हैं।

इंडिगो ने जारी किया खेद

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि मदुरै से मुंबई जाने वाली उड़ान 6ई-2012 में मुंबई में लैंडिंग से पहले एक तकनीकी समस्या आ गई। मुंबई में लैंडिंग के बाद विमान को यहीं रखा गया है। आवश्यक रखरखाव के बाद यह परिचालन में वापस आ जाएगा। हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---