TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Indigo Flight Crisis: इंडिगो को लगा एक और झटका, अब भरना होगा 59 करोड़ रुपये का फाइन, जानिए वजह

इंडिगो एयरलाइंस कंपनी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही. CGST विभाग ने इंडिगो पर करीब 59 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एयरलाइंस कंपनी का कहना है कि इसमें विभाग के अधिकारियों से जरूर कोई गलती हुई है और इंडिगो इस आदेश को जरूर चुनौती देगी.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर एक और गाज गिरी है. अब इंडिगो को जीएसटी से जुड़ा करीब 59 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा. इस बात की जानकारी शुक्रवार को खुद इंडिगो ने शेयर मार्केट को दी. इंडिगो ने बताया कि विभाग ने GST के साथ फाइन भी मांगा है. एयरलाइन को फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए जुर्माने के साथ डिमांड नोटिस जारी किया गया है. साउथ दिल्ली के CGST के एडिश्नल कमिश्नर ने इंडिगो पर 58 करोड़ 74 लाख, 99 हजार 439 रुपये का फाइन लगाया है.

आदेश को चुनौती देगी इंडिगो

इंडिगो का कहना है वो इस जीएसटी विभाग के इस आदेश को चुनौती देगी. इंडिगो ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि CGST अधिकारियों का ये फैसला गलत है. एयरलाइंस कंपनी ने ये दावा किया है कि उनके पास इस मामले में मजबूत आधार हैं, जिन्हें टैक्स एक्सपर्ट्स भी सही मानते हैं. इंडिगो का कहना है कि डिपार्टमेंट के एक्शन का उनके फाइनेंस, ऑपरेशन या किसी भी एक्टिविटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 10 हजार का ट्रैवल वाउचर… एयरपोर्ट पर फंसने वाले यात्रियों को IndiGo एयरलाइन देगी मुआवजा

---विज्ञापन---

शीर्ष अधिकारियों से हुई पूछताछ

इंडिगो सकंट की जांच में जुटी हाई लेवल कमेटी ने कंपनी के सीईओ पीटर एल्बर्स से शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक एयरलाइन के सीओओ इसिद्रो पोर्केरास को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. दोनों बड़े अधिकारियों से अलग-अलग पूछताछ हुई. सीईओ एल्बर्स से करीब 7 घंटे और पोर्केरास से करीब 5 घंटे तक सवाल जवाब किए.

DGCA का बड़ा एक्शन

कई दिनों से इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से मची अफरा-तफरी के बाद एयरलाइंस के ऑपरेशन धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहे हैं. फ्लाइट रद्द होने की वजह से हजारों यात्री परेशान हुए थे. इस कड़ी में एविएशन रेगुलेटर DGCA ने बड़ा एक्शन लिया. शुक्रवार को DGCA ने चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ें: ‘5 हजार से 40 हजार तक कैसे पहुंचा किराया?’ दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से किया तीखा सवाल


Topics:

---विज्ञापन---