Indigo एयरलाइंस ने अचानक बदला नियम, फ्लाइट में सफर करने वालों को झटका, नहीं मिलेगी एक सुविधा
Indigo Airlines
Indigo Airlines Changed Can Beverages Sevice System: अगर आप भी बिजनेस करने या घूमने के लिए फ्लाइट में आते जाते हैं तो यह खबर बड़े काम की है। दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस ने अचानक अपना एक नियम बदल दिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। ऐसे में अब इंडिगो की फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों को एयरलाइंस की सुविधा का फायदा नहीं मिलेगा। वहीं एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि यह फैसला पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में पहल के तहत किया गया है।
फ्लाइट में नहीं मिलेंगे कैन वाले ब्रेवरेज
नए आदेशों के तहत, इंडिगो की फ्लाइट में अब यात्रियों को कैन वाले ब्रेवरेज नहीं मिलेंगे। कैन वाले सॉफ्ट ड्रिंक उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे, लेकिन यात्री स्नैक खरीदेंगे तो साथ में जूस या कोक का गिलास खरीद सकते हैं। यह फैसला पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता की शिकायत के बाद लिया गया है। उन्होंने ट्विटर पर शिकायत की थी कि इंडिगो में फ्लाइट में सिर्फ कोल्ड ड्रिंक नहीं मिलती। स्नैक्स खरीदना अनिवार्य है और यह व्यवस्था यात्रियों पर बेवजह का दबाव है।
नए नियम को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा
गुप्ता ने मंत्री विक्रमादित्य सिंधिया को भी अपनी शिकायत वाली पोस्ट पर टैग किया था। इस शिकायत पर विमानन मंत्रालय से कंपनी अधिकारियों ने विचार विमर्श किया। इसके बाद कंपनी ने अपना नियम बदला। नए आदेश जारी करके इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को बेहतर और किफायती फूड उपलब्ध कराने के लिए कैन वाले सॉफ्ट ड्रिंक बंद किए हैं। इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि प्लास्टिक कैन फेंक देने से पर्यावरण प्रदूषित होता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.