TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

World Peace Center: क्यों खोला गया है देश का पहला विश्व शांति केंद्र और इससे क्या होगा फायदा?

India's First World Peace Center: देश का पहला विश्व शांति केंद्र खुलने जा रहा है, जिसका उद्घाटन देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। अहिंसा विश्व भारती और आचार्य लोकेश इस सेंटर की देश-रेख करेंगे। आइए इस सेंटर को खोलने का मकसद जानते हैं...

World Peace Center
India's First World Peace Center Motive: भारत के पहले विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन आज गुरुग्राम में होगा। सेक्टर-39 में खोले गए इस सेंटर का नेतृत्व आचार्य लोकेश मुनि करेंगे। अहिंसा विश्व भारती के प्रयासों से स्थापित यह सेंटर भारत के आध्यात्मिक और सामाजिक परिदृश्य में ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा। वहीं इस सेंटर को खोलने का मकसद दुनिया में शांति, अहिंसा और सद्भाव का संदेश फैलाना है। यह सेंटर आम जगह नहीं होगी, बल्कि यहां लोगों को शांति, योग, अध्यात्म और सामाजिक सौहार्द का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस सेंटर को खोलने का मकसद सिर्फ और सिर्फ विश्वभर में शांति और अहिंसा प्रसारित करना है।  

उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे यह लोग

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व शांति केंद्र के उद्घाटन समारोह में देश के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि रहेंगे और सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इनके अलावा कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। समारोह में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, योगऋषि स्वामी रामदेवी, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक, श्री मोरारी बापू, प्रसिद्ध राम कथावाचक, स्वामी अवधेशानंद और साध्वी ऋतंभरा शामिल हैं, जो विश्व शांति, अहिंसा और सामाजिक सद्भाव के गहन संदेश साझा करेंगे।

दुनियाभर से मिल रहे सेंटर के लिए बधाई संदेश

आचार्य लोकेश ने सेंटर के बारे में बात करते हुए इस पर जोर दिया कि विश्व शांति केंद्र आध्यात्मिकता और सामाजिक एकता के प्रतीक के रूप में काम करेगा। शांति शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, समानता और संस्थागत शांति-निर्माण प्रक्रियाओं के लिए एक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने इस जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया, क्योंकि आध्यात्मिकता और सामाजिक कल्याण के इस महाकुंभ के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु गुरुग्राम में एकत्र हो रहे हैं। विश्व शांति केंद्र शांति और सद्भाव के लिए संस्थागत नेटवर्क को मजबूत करते हुए जागरुकता, सामाजिक जिम्मेदारी और सतत विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। देशभर की प्रतिष्ठित हस्तियों की ओर से बधाई संदेश आ रहे हैं। विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन वैश्विक शांति की दिशा में भारत के प्रयासों में एक नए अध्याय का प्रतीक है, जो लाखों लोगों को सामंजस्यपूर्ण रवैया अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।


Topics:

---विज्ञापन---