TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Indian Railways: ट्रेन में महिलाओं को मिलेगी लोअर बर्थ, खास कोटे का उठाएं फायदा

Indian Railways: महिलाओं को आसानी से ट्रेन में लोअर बर्थ मिल सकती है। भारतीय रेलवे में इसके लिए एक खास कोटा है। जानिए किस ट्रेन में कितनी सीटें इस कोटा के तहत रखी जाती हैं। किन महिलाओं को इनके लिए प्राधमिकता दी जाती है।

Indian Railways: ट्रेन में सफर करने के दौरान महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें से एक ट्रेन में मिलने वाली सीटें भी शामिल हैं। कई बार महिलाओं को अपर बर्थ दे दी जाती है, जिसके लिए वह दूसरों से अपनी सीट बदलने के लिए रिक्वेस्ट करती दिखती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिलाओं के लिए रेलवे ने ट्रेनों में कोटा रखा है? जिसके तहत महिलाएं आसानी से लोअर बर्थ ले सकती हैं। यात्रा के दौरान महिलाओं को परेशानी न हो इसको देखते हुए ही रेलवे ने यह कोटा रखा है। जानिए किन ट्रेनों में कितनी सीटें इस कोटे के तहत बुक की जा सकती हैं? किन महिलाओं के लिए रेलवे की यह सुविधा है?

महिलाओं को स्पेशल को कोटा

रेल मंत्रालय के मुताबिक, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी आरक्षण कोचों में सीनियर सिटीजन के लिए सीट रखी जाती हैं। इसके अलावा, 45 साल की या उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं (जिनके पास डॉक्टर का सर्टिफिकेट हो) को भी कोटा मिलता है। स्लीपर क्लास के हर कोच में 7 लोअर बर्थ और थर्ड एसी, सेकंड एसी के हर कोच में 4 लोअर बर्थ का संयुक्त कोटा दिया गया है। वहीं, राजधानी-दुरंतो या एसी एक्सप्रेस 4 सीट और थर्ड एसी में 5 सीट का कोटा है। ये भी पढ़ें: ‘लड़की होने पर 50 हजार रुपये, लड़के के लिए गाय’, TDP MP ने महिलाओं के लिए इंसेंटिव का किया ऐलान

कहां पर सभी महिलाओं को कोटा?

गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में थर्ड एसी क्लास में 6 बर्थ का कोटा महिलाओं के लिए है। इसमें कोटा लेने वाली महिलाओं की कोई उम्र तय नहीं की गई है। इसका इस्तेमाल वह महिलाएं कर सकती हैं, जो अकेले सफर कर रही हों या पूरे समूह के साथ सफर कर रही होती हैं। महिला कोटे के तहत 12 साल से कम उम्र के मेल चाइल्ड के लिए भी इस कोटा के तहत टिकट बुक की जा सकती है।

कैसे तय होती है सीट?

रेल मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक, इन सीटों के लिए लिस्ट तैयार करने का एक खास पैटर्न है। जिसमें सबसे पहले अकेली महिलाएं या महिलाओं के समूह को रखा जाता है। इसके बाद वेटिंग वाली महिलाओं को सीट दी जाती है। वहीं, सबसे आखिर में सीनियर सिटीजन के लिए सीटें तय की जाती हैं। ये भी पढ़ें: PM-SYM Yojana: जमा कीजिए 65 रुपये… मिलेंगे 3000 महीना, जानें कौन हैं इस योजना के पात्र


Topics: