TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

वैष्णो देवी के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे कटरा तक चलाएगा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग-रूट और शेड्यूल

Vaishno Devi Special Train: भारतीय रेलवे ने वैष्णा देवी के भक्तों के लिए कटरा तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिसका शेड्यूल भी जारी हो गया है. ट्रेन आज रात को नई दिल्ली से चलेगी और कल दोपहर तक कटरा पहुंचेगी. खुद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस ट्रेन के बारे में मीडिया के जरिए लोगों को बताया.

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला.

Vaishno Devi Special Train: मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई दिल्ली और कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है. नए आदेश के अनुसार, नई दिल्ली और कटरा के बीच ट्रेन नंबर 04081/04082 चलाई जाएगी.

ट्रेन नंबर 04081 आज 12 दिसंबर दिन शुक्रवार को आधारी रात को करीब 11 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली से रवाना होगा और अगले दिन दोपहर को करीब 12 बजे कटरा पहुंचेगी. ट्रेन पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर में रुकेगी.

---विज्ञापन---

रेलवे ने ऐसे किया ट्रेनों का संचालन

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इंडियन रेलवे ने 6 से 9 दिसंबर के बीच कई जाने में 89 विशेष ट्रेनें चलाई. मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई. इनमें ट्रेन नंबर 01413/01414 पुणे-बेंगलुरु-पुणे, 01409/01410 पुणे-हजरत निजामुद्दीन-पुणे, 01019/01020 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT)-मडगांव-LTT, 01077/01078 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT)-हजरत निजामुद्दीन-CSMT, 01015/01016 LTT-लखनऊ-LTT, 01012/01011 नागपुर-CSMT-नागपुर, 05587/05588 गोरखपुर-LTT-गोरखपुर और 08245/08246 बिलासपुर-LTT-बिलासपुर शामिल है.

---विज्ञापन---

साउथ इंडिया के यह ट्रेनें चलाई गईं

दक्षिण पूर्वी रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेन नंबर 08073/08074 संतरागाछी-येलाहंका-संतरागाछी, 02870/02869 हावड़ा-CSMT-हावड़ा स्पेशल और 07148/07149 चेरलापल्ली-शालीमार-चेरलापल्ली चलाई. दक्षिण मध्य रेलवे ने 3 स्पेशल ट्रेनें ट्रेन नंबर 07148 चेरलापल्ली से शालीमार तक, 07146 सिकंदराबाद से चेन्नई एग्मोर तक और 07150 हैदराबाद से मुंबई LTT तक चलाई. पूर्वी रेलवे ने हावड़ा, सियालदह और प्रमुख स्टेशनों के बीच विशेष ट्रेन नंबर 03009/03010 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल और 03127/03128 सियालदह-LTT-सियालदह चलाई.

यह भी पढ़ें: Cancelled Trains: इन दो राज्यों के बीच चलने वाली कई ट्रेनें कैंसल; स्‍टेशन पहुंचने से पहले देख लें List

पश्चिमी रेलवे विभाग 7 विशेष ट्रेनें चलाएगा, जिनमें ट्रेन नंबर 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 2 बार चलने वाली) शामिल है, जो 9 से 30 दिसंबर के बीच मुंबई सेंट्रल से हर मंगलवार और शुक्रवार को, 10 से 31 दिसंबर के बीच भिवानी से हर बुधवार और शनिवार को चलेगी, यानी कुल मिलाकर 14 चक्कर लगाएगी.


Topics:

---विज्ञापन---