TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

2025 में रेलवे किराया बढ़ोतरी, दूरी और ट्रेन के हिसाब से नया चार्ज

रेलवे ने 25 और 26 दिसंबर से बढ़े हुए किराए लागू किए हैं, जिससे पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा लागत बढ़ेगी. नई दरों से यात्रियों को बेहतर सेवाएं और रेलवे को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा.

देश में बड़े दिन की शुरुआत या फिर यूं कह लें कि क्रिसमस के मौके पर आज मध्यरात्रि से रेलवे के बढ़े हुए किराया लागू होंगे. जो यात्री 25 और 26 दिसम्बर की मध्य रात्रि के बाद टिकट बुक कराएंगे उन पर रेलवे की नई बढ़ी दरें लागू होंगी. लेकिन जिन यात्रियों के टिकट 26 दिसंबर से पहले बुक हुई है उन पर बढ़ी हुई दरें लागू नहीं होगी. आख़िर सवाल उठता है कि रेलवे में बढ़े हुए किराया से आम आदमी और रेलवे को क्या लाभ होगा तो हम आपको बताते हैं कि किराया बढ़ोतरी से आम यात्रियों को रेल यात्रा में बेहतर क्वालिटी की सेवाएं मिलेंगी. बढ़ते हुए रेलवे के खर्चों के बीच यह बढ़ोतरी और स्टाफ कॉस्ट , ऑपरेशन कॉस्ट, मेंटेनेंस कॉस्ट , सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने में मदद करेगी .

अब सवाल उठता है कि रेलवे के बढ़े हुए किराया से आम आदमी पर कितना बोझ बढ़ेगा तो हम आपको बताते हैं . रेलवे मंत्रालय के मुताबिक मास्क पास पर सफ़र करने वाले यात्रियों की दरें यथावत रहेंगी . पैसेंजर ट्रेनों के किराये में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से वृद्धि की गई है . 215 किलोमीटर तक की यात्रा के किराया में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है . 215-750 किलोमीटर की दूरी की यात्रा में पांच रुपया की वृद्धि की गई है . 750-1250 किलोमीटर की दूरी की यात्रा में दस रूपये की वृद्धि की गई है . मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में 2 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से वृद्धि की गई है .

---विज्ञापन---

ग़ौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने बीते 1 जुलाई 2025 को किराया संशोधित किया था . जिससे जुलाई से अब तक रेलवे को लगभग 7 सौ करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है .मौजूदा बढ़ी हुई दरों से चालू वित्तीय वर्ष के बचे हुए महीनों में रेलवे का लगभग छह सौ करोड़ रुपया का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा . अगर आप बिहार के निवासी हैं और आपको बिहार की राजधानी पटना जाना हो तो आपको मेल एक्सप्रेस से दिल्ली से पटना यात्रा करने के दरम्यान आप के पैकेट पर 20 रुपया का बोझ पड़ेगा . चूंकि अगले साल बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं तो उसका हिसाब भी हम बता देते हैं. मुर्शिदाबाद जहां बाबरी मस्जिद का निर्माण हो रहा है , और जिन मुस्लिम बहुल इलाक़ों में ममता बनर्जी के मुस्लिम वोट बैंक को खिलाफ एक नया नेतृत्व पनपने का संदेह और संकेत बताया जा रहा है उन इलाक़ों में खासकर, मुर्शिदाबाद,,मालदा, बेल्डाना जैसी जगहों पर सियालदह से खुलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का किराया नहीं बढ़ाया गया है .

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---