Indian Railways Cancelled Trains Till March 2024: सर्दी का मौसम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने लगा है, जिसके चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है। इसे देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे के नॉर्दर्न डिविजन ने एक दिसंबर 2023 से एक मार्च 2024 तक 62 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है। 30 लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरे घटेंगे। 6 ट्रेनों की टाइमिंग और रूट में आंशिक बदलाव हुआ है। नॉर्दर्न रेलवे CPRO दीपक कुमार से बताया कि कोहरा छान से दृश्यता कम हो जाती है। ऐसे में हादसे न हों, इसलिए यह फैसला लिया गया है। इसके तहत सोमवार से 30 नवंबर के बाद की टिकट बुकिंग भी बंद कर दी गई है। जल्दी ही सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के 139 नंबर डायल करें।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेनें कैंसिल हुईं
14617/18 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 14523/14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस, 14307/14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 14673/14674 शहीद एक्सप्रेस, 14003/14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस, 14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14229/14230 प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस, 12583/12584 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस, 18103/18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 14525/14526 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस, 12209/12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस, 15909/15910 अवध-असम एक्सप्रेस, 15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, अमृतसर-लालकुंआ (14616, 14615), प्रयागराज-चंडीगढ़ (14217, 14218), बरेली-प्रयागरज (14308, 14309), आजमगढ़-दिल्ली (12226, 12225) को रेलवे ने एक दिसंबर से रद्द कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दिसंबर से 29 फरवरी तक नई दिल्ली-जालंधर(14681, 14682), नई दिल्ली झांसी (12280, 12279), भिवानी प्रयागराज (14724) के समय और ठहराव में आंशिक बदलाव रहेगा। ट्रेन नंबर-14723 के समय और ठहराव में 2 फरवरी से 1 मार्च तक आंशि बदलाव रहेगा। इनके अलावा भी कई ट्रेनें रेलवे ने कैंसिल की हैं और रूट डायवर्ट किया गया है।