TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

श्रीलंका में भारतीय सेना ने चलाया ‘ऑपेरशन सागर बंधु’, तूफानी हादसों के पीड़ितों को पहुंचाई मदद

Cyclone in Sri Lanka: भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक श्रीलंकाई सड़क विकास प्राधिकरण की मदद के लिए बिल्डिंग बनाने के साथ ही मूलभूत सुविधा के लिए भी काम किया जा रहा है.

पड़ोसी देश हो या फिर दुश्मन देश अगर मुसिबत के वक्त भारतीय सेना को कोई याद करता है तो भारत की सेना भी दुश्मन के दिये चोट को भूलकर मदद के लिए पहुच जाती है, लेकिन श्रीलंका के साथ भारत के सालों पुराण सम्बन्ध तो हैं ही साथ ही पौराणिक संबंध भी है. श्रीलंका में आए तूफानी हादसों के बीच भारतीय सेना ने ऑपेरशन सागर बंधु चलाकर लगातार मदद पहुंचाया है और यह मदद जारी भी है.

इसी के तहत भारतीय सेना के इंजीनियरों ने श्रीलंका में कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए कैंडी में 100-फीट का बेली ब्रिज लगा रही है. इंडियन आर्मी से मिली जानकारी के मुताबिक यह पुल भारत के ऑपरेशन सागर बंधु के तहत बनाया जा रहा है. इसका मकसद चक्रवात दितवाह से तबाह हुए श्रीलंका की मदद करना है. इस तूफान ने श्रीलंका में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है.

---विज्ञापन---

भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक श्रीलंकाई सड़क विकास प्राधिकरण की मदद के लिए बिल्डिंग बनाने के साथ ही मूलभूत सुविधा के लिए भी काम किया जा रहा है. आपको बता दे कि बेली ब्रिज के बन जाने के बाद बी-492 हाईवे पर टूटा हुआ संपर्क दोबारा बहाल हो जाएगा, कियोकि इस सड़क मार्ग पर रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते थे, अब जब इसका निर्माण पूरा हो जाएगा, तो बड़ी राहत स्थानीय नागरिकों को मिल जाएगी.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---