TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

भारतीय वायुसेना का सफल ऑपरेशन, थाजीवास ग्लेशियर में फंसे पर्वतारोहियों को बचाया

आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: भारतीय वायु सेना ने रविवार शाम एक सफल ऑपरेशन में सोनमर्ग मध्य कश्मीर के थाजिवास ग्लेशियर से दो घायल पर्वतारोहियों को सही समय पर बचा लिया। रक्षा प्रवक्ता ने News24 को बताया कि ALH हेलीकॉप्टर का उपयोग करके IAF टीम ने फंसे हुए पर्वतारोहियों के समूह को बचाया, जिनमें से दो घायल […]

Indian Air Force
आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: भारतीय वायु सेना ने रविवार शाम एक सफल ऑपरेशन में सोनमर्ग मध्य कश्मीर के थाजिवास ग्लेशियर से दो घायल पर्वतारोहियों को सही समय पर बचा लिया। रक्षा प्रवक्ता ने News24 को बताया कि ALH हेलीकॉप्टर का उपयोग करके IAF टीम ने फंसे हुए पर्वतारोहियों के समूह को बचाया, जिनमें से दो घायल हो गए। रक्षा अधिकारी ने कहा कि घायलों में से एक को कई फ्रैक्चर, हाइपोथर्मिया और अन्य चोटें आईं।

हेलीकॉप्टर के पास लैंडिंग क्षेत्र नहीं था

अधिकारियों के अनुसार, फैसल वानी और जीशान मुश्ताक सहित इन स्थानीय पर्वतारोहियों को सेना की ग्राउंड पार्टी ने दुर्गम ग्लेशियर में देखा, जहां हेलीकॉप्टर के पास लैंडिंग क्षेत्र नहीं था। यहां कम होवर ऑपरेशन का सहारा लिया गया था। यह भी पढ़ें: Explainer: महाराष्ट्र में फंसा 36 के आंकड़े का पेच, जानिए क्या हो सकता है NCP का भविष्य रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि फंसे हुए पर्वतारोहियों के समूह के बारे में जानकारी प्राप्त करने से लेकर उन्हें आईएएफ अस्पताल श्रीनगर में सफलतापूर्वक निकालने तक का पूरा निकासी अभियान एक घंटे में चलाया गया, जिसमें आना-जाना भी शामिल था। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि वायु सेना स्टेशन श्रीनगर पूरे ऑपरेशन का प्रभारी था, जहां से हेलीकॉप्टर लॉन्च कर ऑपरेशन को नियंत्रित किया गया था। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---