इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के बीच बड़ा बयान दिया है। भारत के गिरते विकेट के बीच समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी नेता ने भरोसा जताया है कि भारत वर्ल्ड कप फाइनल जीतेगा। उन्होंने कहा कि आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है। सबकी निगाहें मैच पर हैं...मुझे पूरा भरोसा है कि भारत मैच जीतेगा।
PM मोदी ने भी दी शुभकामनाएं
वर्ल्ड कप फाइनल मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ऑल द बेस्ट टीम इंडिया! 140 करोड़ भारतीय आपके लिए जयकार कर रहे हैं। आप ऐसे ही चमकें, अच्छा खेलें और खेल की भावना को बनाए रखें।
खास एयर शो से मैच की शुरुआत
बता दें कि फाइनल मैच शुरू होने के पहले भारतीय वायुसेना ने आसमान में अपना शानदार एयर शो दिखाया। मैदान में बैठे हजारों दर्शक और दुनियाभर के फैंस की नजर भारतीय वायुसेना के इस एयर शो पर थीं, जैसे ही वायुसेना ने अपना एयर शो शुरू किया वैसे ही स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक इस पल को अपने कैमरे में कैद करने लगे।