Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन थे SI मोहम्मद इम्तियाज? पाकिस्तान से देश की रक्षा करते वक्त हुए शहीद

SI Mohammad Imtiaz: भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी बॉर्डर पर क्रॉस फायरिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। उनकी शहादत पर बीएसएफ ने सलाम किया है।

SI Mohammad Imtiaz: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी बॉर्डर पर लगातार फायरिंग की खबरें सामने आ रही हैं। इस फायरिंग में पाकिस्तान से लोहा लेते समय सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए, वह BSF में तैनात थे। उनके लिए रविवार यानी 11 मई को जम्मू के फ्रंटियर मुख्यालय में पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 अन्य जवान भी घायल हुए हैं। शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा के रहने वाले थे, उनके लिए तेजस्वी यादव ने भी एक्स पर पोस्ट किया है।

शनिवार को हुई गोलीबारी

जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर पर शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई। इसमें बीएसएफ के एसआई मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। अधिकारियों का कहना है कि 'यह घटना आर एस पुरा सेक्टर में हुई है। वहीं, बीएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि 'SI मोहम्मद इम्तियाज ने वीरता के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व किया, जिसमें उन्होंने देश के लिए सबसे बड़ा बलिदान दिया है।

कौन थे मोहम्मद इम्तियाज?

सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा के रहने वाले थे। उनके गांव नारायणपुर में जैसे ही उनकी शहादत की खबर पहुंची, हर तरफ मातम छा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम तक उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच सकता है। हालांकि, उनके गांव वालों और परिवार वालों को उनकी शहादत पर दुख के साथ बहुत गर्व भी है, क्योंकि उन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है।

तेजस्वी यादव ने किया पोस्ट

मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'जम्मू में बॉर्डर पर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले छपरा, बिहार के रहने वाले BSF के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज साहब की वीरता और बलिदान को सलाम।' उन्होंने आगे लिखा कि 'देशवासी सदैव उनके शौर्य, पराक्रम, साहस, बलिदान और देशप्रेम को नमन करते रहेंगे।' ये भी पढ़ें: बिहार में मानसून से पहले राहत, डिप्टी CM बोले-मई में ही मिलेगा अगस्त तक का राशन


Topics:

---विज्ञापन---