India Pakistan Row: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जंग का माहौल बन गया है। इसके लिए भारत भी पूरी तरह से तैयार है। सैन्य तैयारियों के बीच भारत सरकार ने नागरिक स्तर पर भी इस जंग की तैयारियां करना शुरू कर दी हैं। देशभर के कई राज्यों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, प्रैक्टिस और रिहर्सल की जाएगी। इसमें लोगों को सेल्फ डिफेंस के लिए तैयार किया जाएगा। देश के कितने राज्यों और शहरों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी, इसकी पूरी लिस्ट सामने आई है। यहां पूरी लिस्ट देखिए।
कहां-कहां पर मॉक ड्रिल?
देशभर में कल मॉक ड्रिल होगी। इसमें देश के कई राज्य शामिल होंगे, जिसके लिए पूरी लिस्ट सामने आई है। मॉक ड्रिल के लिए महाराष्ट्र के 16 जिलों का नाम शामिल है, जिसमें मुंबई, पुणे, ठाणे के अलावा इंडस्ट्रियल इलाके, अर्बन इलाके, अलीबाग, तारापुर, नवी मुंबई समेत कई क्षेत्रों में मॉक ड्रिल होगी।
राजस्थान और बिहार के कितने शहर?
राजस्थान के जिन शहरों में मॉक ड्रिल होगी, उनमें कोटा, रावत-भाटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद (अजमेर) और भिवाड़ी का नाम शामिल है। वहीं, बिहार के बरौनी, कटिहार, पटना और पूर्णिया में मॉक ड्रिल होगी।
असम के कितने शहर?
असम के बोंगाईगांव, डिब्रूगढ़, धुबरी, गोलपाड़ा, जोरहाट, सिबसागर, तिनसुकिया, तेजपुर, डिगबोई, दिलियाजान, गुवाहाटी (दिसपुर), रंगिया, नामरूप, नाजिरा, उत्तर-लक्ष्मपुर और नुमालीगढ़ में मॉक ड्रिल होगी।
पंजाब के कितने शहर?
पंजाब के अमृतसर, भटिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बरनाला, भाखड़ा-नांगल, हलवारा, कोटकापुर, बटाला, मोहाली (सासनगर) और अबोहर में मॉक ड्रिल होगी।
जम्मू एवं कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, बड़गाम, बारामुला, डोडा, जम्मू, कारगिल, कठुआ, कुपवाड़ा, लेह, पुंछ, राजौरी, श्रीनगर, उधमपुर, सांबा, अखनूर, उरी, नौशेरा, सुन्दरबनी, अवंतिपुर और बोकारो का नाम शामिल है।