MEA Statement : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टैरिफ के मुद्दे पर जवाब दिया। MEA ने कहा कि इस महीने भारत-पाक के साथ हुए सीजफायर के लिए यूएस से हुई चर्चा में टैरिफ बातचीत का हिस्सा नहीं था। भारत का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ट्रंप प्रशासन ने यूएस की संघीय अदालत को बताया कि टैरिफ की चेतावनी ने यूएस को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में मदद की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम हमेशा से कहते आए थे कि हालिया संघर्ष के थमने की वजह भारत और पाकिस्तान की आपसी बातचीत थी, कोई और वजह नहीं थी। इस बातचीत का हिस्सा टैरिफ नहीं था। MEA ने यूएस द्वारा स्टूडेंट वीजा पर लगाई गई अस्थायी रोक को लेकर कहा कि साल 2023-24 में 3 लाख 30 हजार (330K) से ज्यादा स्टूडेंट अमेरिका पढ़ने गए थे। हाल में वीजा मैटर को लेकर कुछ गतिविधियां हुई हैं। वीजा देना किसी देश का Sovereign अधिकार है, लेकिन भारतीय छात्रों की सुरक्षा हमारी चिंता है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे भारतीय छात्रों का वीजा एप्लीकेशन मेरिट पर तय होगा।
यह भी पढ़ें : Explainer: ट्रंप टैरिफ पर US कोर्ट के फैसले का भारतीयों पर क्या असर, किन पर रोक नहीं?
MEA ने पाकिस्तान से वार्ता पर दिया जवाब
MEA ने कहा कि जहां तक पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों का सवाल है, हमारा रुख स्पष्ट है। कोई भी संबंध द्विपक्षीय होना चाहिए। हम दोहराना चाहेंगे कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। उन्हें भारत को उन कुख्यात आतंकवादियों को सौंपना होगा, जिनके रिकॉर्ड और सूची हमने कुछ साल पहले पाकिस्तान को सौंपी थी। वार्ता तभी होगी जब पीओके खाली हो जाएगा और जब पाकिस्तान हमें यह क्षेत्र सौंप देगा।
विदेश मंत्रालय ने सिंधु जल संधि पर क्या कहा?
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि जहां तक सिंधु जल संधि का सवाल है, यह तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।
MEA ने ईरान में गायब हुए युवकों पर कही ये बात
विदेश मंत्रालय ने ईरान में गायब हुए भारतीय युवकों को लेकर कहा कि हम ईरान की सरकार से बात कर रहे हैं। हमें उनका सहयोग मिल रहा है। गायब हुए युवकों के परिजनों के संपर्क में हैं। यह समझा जा सकता है कि इन हालातों में परिवार परेशान हो जाता है। MEA ने बांग्लादेश में ह्यूमन कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव पर कहा कि हम इस कॉरिडोर वाली बात से जुड़ी गतिविधियों पर बारीक नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : टैरिफ रुका तो भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर पड़ेगा असर? ट्रंप के मंत्री ने कही बड़ी बात