TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

कांप रही है पाकिस्तान की धरती, मलेशिया-भारतीय सेना के बीच युद्धाभ्यास जारी. जानिए क्यों जरूरी है ये युद्धनीति?

India Malaysia Joint Military Exercise: भारतीय सेना और मलेशिया की सेना में संयुक्त युद्धाभ्यास चरम पर है. ये मॉक ड्रिल दोनों देशों के लिए क्यों जरूरी है और कैसे इस ऑपरेशन ने फिर एक बार पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Credit: Social Media

अब युद्ध की नीति और तकनीक बदल गई है और इसकी वजह है छह देशों में चला युद्ध. रूस-यूक्रेन, आर्मेनिया-अजरबैजान, हमास और इजरायल ने जिस स्ट्रेटजी से युद्ध किया उसे देखकर लगता है कि भविष्य में युद्ध के लिए पुरानी तकनीकों को छोड़कर नई पर काम करना होगा. ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भी कम्युनिकेशन का शानदार इस्तेमाल हुआ. भारत के रक्षा मंत्रालय ने ये भी तय किया था कि भारत की तीनों सेना अपने मित्र देशों के साथ हर साल वॉर की मॉक ड्रिल करेगी. युद्धाभ्यास से सेनाएं एक दूसरे के साथ अपनी युद्ध नीति साझा करेगी. इसी कड़ी में भारतीय थल सेना मलेशिया की थल सेना के साथ राजस्थान के महाजन फिल्ड ग्राउंड में युद्धाभ्यास कर रही है. ये जगह पाकिस्तान से महज 90 किलोमीटर की दूरी पर है, तो जाहिर है कि पाकिस्तान को भारतीय तोपों और हथियारों की गर्जना साफ सुनाई दे रही होगी.

ये भी पढ़ें: भारत को मिलेगी Javelin मिसाइल, यूक्रेन-रूस जंग में हो रहा इसका इस्तेमाल, US ने लगाई दो सौदों पर मुहर

---विज्ञापन---

क्या है हरिमाऊ शक्ति 2025?

भारतीय सेना का मानना है कि मलेशिया जैसे छोटे देशों के साथ युद्ध नीति साझा करना इसलिए जरूरी है ताकि सही तकनीक की परीक्षा हो सके. मेजर जनरल राजन कोचर के मुताबिक किसी भी दुश्मन को कमजोर नहीं समझना चाहिए. वो किसी भी वक्त वार कर सकता है. इस युद्धाभ्यास का नाम हरिमाउ शक्ति रखा गया है, जिसका मतलब होता है बाघ. भारतीय सेना ने न्यूज 24 से बातचीत करते हुए कहा कि इस युद्द अभ्यास में जंगल युद्द, आंतक विरोधी अभियान, गलवान युद्द के बाद अब सेना को मार्शल युद्द की भी स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है.

---विज्ञापन---

क्यों जरूरी है युद्धाभ्यास?

वॉर मॉक ड्रिल में एमआई-17 हेलिकॉप्टर से रेंगकर उतरना, लो-हॉवर जंप और काउंटर-आईईडी से जुड़ी जानकारियां साझा की जा रही हैं. दोनों सेनाएं कॉर्डन-एंड-सर्च, सर्च-एंड-डिस्ट्रॉय मिशन, हेलिबोर्न ऑपरेशंस और कॉम्बैट रिफ्लेक्स शूटिंग जैसी गतिविधियों का अभ्यास कर रही हैं. साल 2012 में भारतीय थल सेना और मलेशिया की थल सेना के बीच एक रक्षा करार हुआ था कि दोनों देश हर साल एक दूसरे के साथ युद्द अभ्यास करेंगे. ये एक वार्षिक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है. ये दोनों देशों में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है. इस युद्द अभ्यास में भारतीय सेना की तरफ से डोगरा रेजिमेंट और मलेशिया की तरफ से रॉयल मलेशियन आर्मी की 25वीं बटालियन शामिल है.

ये भी पढ़ें: Operation Safed Sagar क्या है? दुनिया का सबसे ऊंचा हवाई ऑपरेशन, नेटफ्लिक्स पर आएगी सीरीज


Topics:

---विज्ञापन---