राहुल गांधी ने बोला सरकार पर हमला
वहीं, चीन द्वारा विवादित नख्शे को जारी करने के बाद विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं। दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के लिए रवाना होने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर कहा कि मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है। यह मानचित्र मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने ज़मीन छीन ली है। प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए।विदेश मंत्रालय ने दिया कड़ा जवाब
उधर, चीन द्वारा अक्साई चीन और अरुणाचल प्रदेश को अपने नक्शे में दिखाने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चीन के सभी दावों को खारिज कर दिया है। इस बाबत विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार, आज चीन के तथाकथित 2023 मानक मानचित्र पर चीनी पक्ष के साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से कड़ा विरोध दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मानचित्र को कोई आधार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन का यह कदम सीमा पर विवाद ही पैदा करेगा।---विज्ञापन---
चीन की हरकत पर विदेश मंत्री, कुछ भी नहीं बदलेगा इससे
वायु प्रदूषण पूरे भारत के लिए खतरे की घंटी, दिल्ली-NCR में 11 साल कम हो रही जिंदगी
---विज्ञापन---
यह है पूरा विवाद