I.N.D.I.A की तीसरी मीटिंग के लिए भव्य तैयारियां, फाइव स्टार होटलों में कमरे बुक, ये होगा डिनर Menu
india alliance meeting mumbai
INDIA Alliance Meeting Mumbai: राहुल पांडेय, अंकुश, मुंबई; विपक्षी गठबंधन यानी I.N.D.I.A की मुंबई में होने वाली बैठक को लेकर हलचल तेज हो चुकी है। शहर में जहां एक तरफ अतिथियों के स्वागत में तमाम पोस्टर्स लगाए गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रमुख नेताओं के दौरे जारी हैं। पटना और बेंगलुरु के बाद यह गठबंधन की तीसरी बैठक होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा की जाएगी। मुंबई में होने वाली इस बैठक पर यह रिपोर्ट देखिए...
31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी मीटिंग
मुंबई में तमाम विपक्षी नेताओं के बड़े पोस्टर और होर्डिंग्स इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक की ग्रैंड तैयारियों को बयां कर रहे है। एयरपोर्ट के पास स्थित पांच सितारा ग्रैंड हयात होटल में भव्य आयोजन की तैयारी आखिरी दौर में है। तैयारियों का जायजा लेने प्रमुख नेताओं का दौरा जारी है। इसी होटल में 31 अगस्त और 1 सितंबर के दिन दो दिवसीय बैठक होगी। इस बैठक में 150 से ज्यादा प्रमुख नेता शामिल होंगे, जिसमें 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक का आयोजन महाविकास अघाड़ी द्वारा संयुक्त तौर पर किया जा रहा है। भव्य आयोजन के लिए कई छोटी समिति बनाई गई हैं, जो परिवहन से लेकर मीडिया प्रचार और अन्य लॉजिस्टिक की देखरेख कर रही हैं। बैठक के लिए मंगलवार शाम से नेताओं का मुंबई पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
- इस बैठक के लिए ग्रैंड हयात होटल में 100 से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं। इसके अलावा हयात होटल के आस पास के होटलों में भी कमरे बुक कराए गए हैं।
- भले ही इसे महाविकास अघाड़ी संयुक्त तौर से आयोजित कर रही है, लेकिन आयोजन का नेतृत्व उद्धव ठाकरे की शिवसेना कर रही है।
- बैठक में मेहमानों का स्वागत, महाराष्ट्रीयन अंदाज में तुतारी और नाशिक ढोल से किया जाएगा।
- 31 की शाम सभी नेताओं की अनौपचारिक मीटिंग होगी। उसके बाद उद्धव ठाकरे की तरफ से स्नेह भोज रखा गया है।
- गुरुवार को डिनर का आयोजन किया गया है, मेहमान नवाजी उद्धव ठाकरे करेंगे। डिनर में महाराष्ट्र का लोकप्रिय डिश पुरण पोली, श्रीखंड पूरी, भरा हुआ बैंगन के लजीज पकवान सहित शाकाहारी और मांसाहारी के कई डिश मेन्यू में रखे गए हैं।
- बैठक का आयोजन MVA की और से किया गया है। तीनों दलों ने 18 लोगों की एक टीम बनाई है। तीनों प्रमुख दलों के 6- 6 लोगों को रखकर कर जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया है।
- 1 सितंबर सुबह 10.30 से 2 बजे तक इंडिया गठबंधन की बैठक होगी। फिर लंच के बाद करीब 3.30 बजे प्रेस को सम्बोधित किया जाएगा।
लोगो का होगा अनावरण
इसके पहले 23 जून को पटना और 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी बैठक का आयोजन किया गया था। बेंगलुरु में हुई इस दूसरी बैठक में ही इस गठबंधन को 'इंडिया' का नाम दिया गया था। मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक में इसे पहचान दी जाएगी। यानी इस गठबंधन के लोगो का अनावरण किया जाएगा। विपक्षी गठबंधन की होने वाली यह तीसरी बैठक कई मायने में अहम है। इस बैठक में लोगो जारी करने के साथ ही समन्वय समिति के गठन, संयोजकों की नियुक्ति की जा सकती है। संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम चर्चा में है।
- शुरुआती दो बैठकों में विपक्षी दल एक साथ बैठे मगर न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर गंभीरता से विचार-विमर्श नहीं हुआ। इसलिए मुंबई बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी। समन्वय के लिए दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन का हेडक्वार्टर बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।
- आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन में शामिल पार्टियों के सीटों के बंटवारे पर मंथन होगा। कोशिश होगी जो दल जिस राज्य में मजबूत है, वो अपने मजबूती वाले राज्य में इंडिया के घटक दलों के लिए सीटें छोड़ें। एवज में उसे दूसरे राज्यों में कुछ सीटें दी जाएं। इससे जहां क्षेत्रीय शक्तियों का दायरा बढ़ेगा, वहीं अन्य घटक दलों को भी उनसे संबंधित राज्यों में अवसर मिलेगा।
- इसके साथ ही मीडिया में विपक्ष का पक्ष जोरदार ढंग से रखने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रवक्ताओं की नियुक्ति के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। भविष्य में सामूहिक रैली करने पर बैठक में चर्चा हो सकती है।
कांग्रेस की भव्य तैयारी
बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी पहुंचेंगे और उनके स्वागत के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस भव्य तैयारी कर रही है। मुंबई के तिलक भवन कांग्रेस दफ्तर में यह एक तरीके के शक्ति प्रदर्शन होगा। इसकी तैयारी के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं ने तिलक भवन का दौरा किया, तो वहीं इस बैठक को टक्कर देने के लिए जवाब में महायुति बैठक ने भी मुंबई में मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में बीजेपी के साथ अजित पवार गुट और शिंदे गुट शामिल होंगे। इसमें चुनाव पर चर्चा होगी। महायुति के इस बैठक की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पिछले माह बेंगलुरु में दूसरी बैठक में 26 दलों ने हिस्सा लिया था। इस बार इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.