INDIA Alliance Mumbai Meeting : विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) की दो दिवसीय बैठक का आज पहला दिन है। इस बैठक के पहले दिन मुंबई पहुंचे राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर एकबार फिर बड़ा हमला किया है।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर ये हमला अडानी ग्रुप को लेकर किया। अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता ने कुछ विदेशी न्यूजपेपर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दो बड़े अंतराष्ट्रीय अखबारों ने बड़े सवाल खड़े किए हैं, जिससे देश की छवि की छवि और निवेश पर असर पड़ा है।
जेपीसी जांच की मांग करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक करीबी ने बिलियन डॉलर का इस्तेमाल शेयर के लिए किया। ऐसे में सवाल उठता है कि यह पैसा किसका है? अडानी का या फिर और किसी का? इसकी भी जांच होनी चाहिए है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी G-20 का माहौल है। ऐसे में देश के लिए जरूरी है कि यहां के आर्थिक और कारोबारी क्षेत्र में सभी के लिए बराबर के मौके और पारदर्शिता रहे।
राहुल गांधी ने 'द गार्जियन' और 'फाइनेंशियल टाइम्स' का हवाला देते हुए कहा कि इसमें गौतम अडाणी के बारे में खबर है कि उनके परिवार से जुड़े व्यक्ति ने विदेशी फंड के जरिए अपने ही स्टॉक में निवेश करवाया। इसके तहत देश से करीब एक अरब डॉलर बाहर गया। यह पैसा अलग-अलग देशों से घूमते हुए अडाणी समूह के शेयरों में लगा और फिर इसकी कीमत बढ़ी।
उन्होंने सवाल किया कि ये पैसा किसका है। ये अडानी समूह का पैसा है या फिर किसी और का। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इसका मास्टरमाइंड विनोद अडानी हैं। विनोद अडानी के साथ दो नासिर अली सबान अली और एक चीनी नागरिक चैंग चोंग लिंग हैं।
यह भी पढ़ें- संसद का बुलाया गया विशेष सत्र, 18 से 22 सितंबर तक होंगी 5 बैठकें
आपको बता दें कि विपक्षी गठबंधन की दो दिवसीय बैठक में विपक्षी दलों के नेता गठबंधन के ‘लोगो’ की घोषणा भी की जानी है। दरअसल विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को टक्कर देने के लिए अपने मतभेदों को भूलाकर एक मंच पर आकर रणनीति बनाने में जुटे हैं। इस मीटिंग में गठबंधन अपने साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा भी तैयार कर सकती है।
यह भी पढ़ें- गठबंधन की मुंबई मीटिंग का एजेंडा तैयार, लिस्ट में संयोजक पद का जिक्र नहीं
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें