INDIA Alliance PM Candidate: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी मीटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। दो दिवसीय मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है। हालांकि इस बीच चर्चा है कि अलायंस में शामिल कुछ दल आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर एकमत नहीं हैं। सीटों का बंटवारा कैसे होगा, इसे लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
सीटों का बंटवारा तो पूरे देश में ही होगा
आज की भारत गठबंधन की बैठक के बाद जब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने दिल्ली और पंजाब में सीट बंटवारे का मुद्दा उठाया है, तो उन्होंने कहा- "सीटों का बंटवारा तो पूरे देश में ही होगा। हर जगह होगा, हमने कहा सब जगह ऐसा काम होना चाहिए।''
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा के बयान पर बवाल मच गया था। लांबा ने कहा था कि पार्टी ने दिल्ली की 7 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी खासी नाराज हो गई थी। आलम ये रहा कि कांग्रेस को इस बयान का खंडन जारी करना पड़ा।
संयोजक को लेकर कल हो सकती है घोषणा
दूसरी ओर, मुंबई में गठबंधन की बैठक के बाद एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा- "मैंने सुना है कि संयोजक को लेकर चर्चा चल रही है। कल होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शायद इसकी घोषणा की जा सकती है। माना जा रहा था कि लोगो का भी अनावरण होगा, लेकिन उस पर भी चर्चा हो रही है। कल ब्रेकफास्ट के बाद एक बार फिर बैठक है।" किसान, मणिपुर, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर बात की गई है। देशमुख ने कहा- प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कल ऐलान हो सकता है।