TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

Independence Day: पीएम मोदी का भगवा अवतार… 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पहनीं नारंगी पगड़ी, नारंगी कोटी

Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को 12वीं बार संबोधित किया। हर साल की तरह इस बार भी उनका लुक, खासकर भगवा पगड़ी और नारंगी जैकेट, चर्चा का विषय बना है। इन तस्वीरों में देखिए पिछले 11 साल का लुक कैसा था।

PM Modi Look

Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर अपना 12वां संबोधन देश को दे रहे हैं। हर साल उनका लुक और उनकी पगड़ी चर्चाओं में रहती है। इस बार पीएम मोदी ने भगवा रंग की पगड़ी के साथ-साथ अपनी जैकेट का रंग भी नारंगी रखा है। हर साल 15 अगस्त को जब प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले से भाषण देते हैं तो वह यादगार बन जाता है। ये सिलसिला कोई नया नहीं है बल्कि शुरू से चलता आ रहा है। सबसे पहले देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी आजाद भारत का पहला भाषण लाल किले से ही दिया था। इस साल देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। बीते 11 सालों से 15 अगस्त पर पीएम मोदी भाषण दे रहे हैं। हर साल इस अवसर पर उनकी पगड़ी केंद्रबिंदू बनती है। नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हैं। पिछले 11 वर्षों में, उनके भाषणों ने भारत की नीतियों, प्राथमिकताओं और सपनों की कहानी गढ़ी है। आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं अब तक के संकल्पों के बारे में।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ‘इस दिवाली बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है’, PM मोदी का लाल किले से बड़ा ऐलान

---विज्ञापन---


2014 "स्वच्छ भारत" का आगाज"- यह बतौर प्रधानमंत्री उनका पहला भाषण था। इस दिन लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम ने 'स्वच्छ भारत मिशन' की घोषणा की थी। इस वर्ष उन्होंने हर नागरिक के पास बैंक खाता होना चाहिए की बात कहते हुए "जनधन योजना की नींव रखी" थी।

2015 "डिजिटल भारत और स्टार्टअप इंडिया"- साल 2015 के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लालकिले के प्रांगण से स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया की शुरुआत की थी। उन्होंने डिजिटल इंडिया पर जोर देते हुए टेक्नोलॉजी को गांव-गांव पहुंचाने के अपने लक्ष्य को देश के लोगों तक पहुंचाया था।

2016 "भ्रष्टाचार और आतंक के खिलाफ सख्त रुख"- पीएम मोदी ने इस साल सर्जिकल स्ट्राइक के बाद का भाषण दिया था, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत के स्पष्ट स्टैंड को दर्शाता है। उन्होंने इस 15 अगस्त पर भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने की बात भी कही थी। यह नोटबंदी से पहले अर्थव्यवस्था को पारदर्शी बनाने की तैयारी का संकेत भी था।

2017 "न्यू इंडिया की बात"- 2017 का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास था क्योंकि इस वर्ष का भाषण आगे के भविष्य की कहानी को बयां कर रहा था। साल 2022 तक "न्यू इंडिया" बनाने का विजन प्रस्तुत कर पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता से मुक्त भारत बनाने की अपील की थी। उन्होंने गरीबी उन्मूलन और गांव के विकास पर भी जोर दिया था।

2018 "आयुष्मान भारत और सामाजिक सुरक्षा"- देश की स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के लिए इस साल पीएम मोदी ने लालकिले से आयुष्मान भारत योजना स्कीम का ऐलान किया था। ये दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। इसके अलावा, ट्रिपल तलाक और सैन्य सेवाओं में महिलाओं की भूमिका के बारे में भी कहा था।

2019 "अनुच्छेद 370 हटने के बाद का भाषण"- यह भाषण महत्वपूर्ण था क्योंकि यह पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद दिया गया भाषण था। उनके भाषण में "एक राष्ट्र, एक संविधान" का भी जिक्र था। जल जीवन मिशन की घोषणा भी इस साल की गई थी।

2020 "आत्मनिर्भर भारत का संदेश"- कोरोना महामारी के बीच दिया गया पीएम मोदी का ऐतिहासिक भाषण जिसमें "आत्मनिर्भर भारत" अभियान के विस्तार को दर्शाया गया था। "वोकल फॉर लोकल" भी इस साल संबोधन का अहम हिस्सा रहा था।

2021 "कोविड वैक्सीन और डिजिटल शक्ति"- कोविड की भयानक लहर के बाद वैक्सीनेशन देना देश के लिए बड़ी चुनौती थी। भारत की वैक्सीन सफलता पर पीएम मोदी ने गर्व जताया था। इसके साथ उन्होंने डिजिटल इंडिया के तहत कोरोना ऐप्स और संपर्क तकनीक की भी तारीफ की थी।

2022 "अमृतकाल की शुरुआत"- इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा था। इस साल पीएम मोदी ने लाल किले से "पंच प्रण" का संकल्प दिया था, जिसमें विकसित भारत, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और नागरिकों का कर्तव्य शामिल था।

2023 "G20 नेतृत्व और वैश्विक भारत"- लाल किला से पीएम मोदी ने भारत की G20 अध्यक्षता पर गर्व जताया था। वैश्विक मंचों पर भारत की बढ़ती भूमिका का जिक्र भी किया गया था। हर नागरिक को वैश्विक भारत के निर्माण में भागीदारी का संदेश भी पीएम मोदी द्वारा दिया गया था।

2024 "टेक्नोलॉजी और विकसित भारत का लक्ष्य"- पिछले साल पीएम मोदी ने लाल किले से अपने भाषण के जरिए लोगों को भारत को स्किल कैपिटल बनाने, ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने, ग्लोबल मीडिया और अंतरिक्ष में भारत का स्पेस स्टेशन बनाने जैसे सुझाव दिए थे ताकि लोग भी मदद कर सकें। हर सेक्टर में आधुनिक सिस्टम, AI और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की बात भी कही गई थी।

ये भी पढ़ें- ‘बाजार में आने वाली है मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप’, पीएम मोदी ने बताया पूरा प्लान


Topics:

---विज्ञापन---