BMW से लेकर लेम्बोर्गिनी, जगुआर तक 12 शानदार गाड़ियां हैं ठग सुकेश के पास, अब होगी नीलामी
Conman Sukesh Chandrashekhar Vehicles: बेंगलुरु में अगले हफ्ते आयकर विभाग जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर की महंगी लक्जरी गाड़ियों की नीलामी की जाएगी। निमाली की ये कार्यवाही सुकेश पर कई संस्थानों के बकाया पैसे को वसूलने के लिए एक बड़ी कोशिश है। जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर की इन गाड़ियों की निलामी 28 नवंबर को होगी। इसमे 11 और एक बाइक शामिल है। ये सभी गाड़ियां आयकर विभाग ने करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी से जुड़े मामले में जब्त की थी। सुकेश चंद्रशेखर के पास गाड़ियों का एक बेहतरीन केलेक्शन था। उसकी हर एक गाड़ी की कीमत लाखों से शुरू होकर करोड़ों तक जाती है।
सुकेश का शानदार कार कलेक्शन
सुकेश की कार केलेक्शन में BMW M5 (18.79 लाख), टोयोटा प्राडो (22.50 लाख), रेंज रोवर (44.43 लाख), लेम्बोर्गिनी (38.52 लाख), जगुआर XKR कूप (31.01 लाख), रोल्स रॉयस (1.74 करोड़), बेंटले (83.35 लाख) , इनोवा क्रिस्टा (11.89 लाख), टोयोटा फॉर्च्यूनर (15.31), निसान टीना (2.03 करोड़), पोर्शे (5.08 लाख) और स्पोर्ट्स क्रूजर बाइक- डुकाटी डायवेल शामिल हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
आयकर विभाग ने जब्त की थी गाड़ियां
आयकर विभाग ने केरल और तमिलनाडु समेत देश के विभिन्न हिस्सों से इन गाड़ियों को जब्त किया। आयकर विभाग सुकेश की इन सभी गाड़ियों की नीलामी करेगा। इन गाड़ियों की 28 नवंबर को बेंगलुरु में ई-नीलामी की जाएगी। इन वाहनों को निरीक्षण के लिए शुक्रवार तक केंद्रीय राजस्व भवन में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: Deepfake: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 7 दिन का टाइम, दोषियों के खिलाफ FIR कराने में मदद करेगी केंद्र सरकार
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सुकेश
जानकारी के मुताबिक, सुकेश पर अलग-अलग सरकारी संस्थानों के करीब 308.48 करोड़ रुपये बकाया है। इसी सिलसिले में आयकर विभाग ने सुकेश के यहां छापेमारी की थी। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर 200 करोड़ रुपये की उगाही और धन शोधन मामले का केस चल रहा है। धन शोधन मामले में ईडी की तरफ से चन्द्रशेखर के खिलाफ जांच की जा रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.