TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Weather Forecast : 2 राज्यों के लिए IMD का ऑरेंज अलर्ट, देखें बाकी देश में कैसा रहेगा मौसम?

IMD issued orange alert for Tamil Nadu & Kerala: आईएमडी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए साउथ इंडिया में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

IMD issued orange alert for Tamil Nadu & Kerala: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें 22 और 23 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि 22 और 23 नवंबर को भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिमी) की संभावना है। आईएमडी ने केरल और माहे के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक 22 और 23 नवंबर को तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होगी।

सावधानी बरतने का अनुरोध

प्रेस रिलीज में बताया गया कि सोमवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना है इसलिए बारिश के इस ऑरेंज अलर्ट के दौरान जल-जमाव, कच्ची सड़कों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और लोगों को जागरूक भी करें। आईएमडी ने एक्स पोस्ट में सावधानी बरतने के लिए कहा है। यह भी पढ़ें- कहीं धुंध तो कहीं होगी बारिश, अगले 5 दिन पड़ेंगे भारी, IMD ने जारी किया अलर्ट

नार्थ इंडिया में बढ़ेगी ठंड

साउथ इंडिया के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार के मद्देनजर नार्थ इंडिया में दिन-ब-दिन ठंड बढ़ती जा रही है। मैदानी इलाकों में, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में अभी भी न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में नहीं देखा गया है।


Topics:

---विज्ञापन---