Today Weather Update: देश के उत्तरी राज्यों में मौसम अचानक बदल गया है। तेज ठंडी हवाओं के कारण लोग एक बार गर्म कपड़ों में दिखने लगे हैं। इससे पहले सभी को यह लगने लगा था कि अब गर्मी की शुरुआत हो गई है, लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बारिश और ओलों के कारण ठंड एक बार फिर अपना असर दिखाने लगी है। ऐसे में आइये जानते हैं आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने शुक्रवार को 13 राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं ओडिशा में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है। गुरुवार को दिल्ली, पश्चिम बंगाल, यूपी, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर में बारिश हुई। जम्मू और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई। कश्मीर में बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया। इससे करीब 300 वाहन फंस गए। फिलहाल हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी
राजस्थान- राजस्थान में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश का दौर गुरुवार को थम गया। बारिश के कारण सुबह-शाम हल्की ठंड बढ़ गई। 22 फरवरी से एक बार फिर मौसम बदलेगा। इससे तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के कई शहरों में तापमान 35 डिग्री के पार जा सकता है। मौसम के उतार-चढ़ाव से मौसमी बीमारियों के केस भी बढ़ गए हैं।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसमें नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर और लखनऊ शामिल हैं। बिहार में अगले 60 घंटों में मौसम बदल जाएगा। 23 फरवरी से 16 जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं झारखंड में कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः गरज रहे बादल, गिर रहे ओले, अचानक बढ़ी ठंड, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में भीषण बारिश, चक्रवाती तूफान का भी अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 फरवरी से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। 24 फरवरी के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे उत्तर-पश्चिमी भारत में और बर्फबारी हो सकती है।
27 फरवरी को आएगा नया पश्चिमी विक्षोभ
आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में 2-3 मिमी. बारिश की संभावना है। 27 फरवरी से 5 मार्च तक हिमालयी राज्यों में तेज बारिश की संभावना है। बारिश और हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है। हालांकि इस दौरान देश के अन्य हिस्सों में कम बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ेंःभीषण चक्रवाती तूफान की दस्तक; कहीं बारिश से लौटी सर्दी, पढ़ें 19 राज्यों के लिए IMD का अपडेट