‘आज नहीं तो कल, सच्चाई की जीत होती है’, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले राहुल गांधी
Congress Leader Rahul Gandhi
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक लगाए जाने के कुछ घंटे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, 'आज नहीं तो कल या परसों सच्चाई की जीत अवश्य होती है। मेरा रास्ता क्लियर है। मेरे दिमाग में स्पष्टता है कि आगे क्या करना है और मेरा काम क्या है? मैं उन लोगों को बधाई देता हूं जिन लोगों ने मेरी मदद की। जनता ने जो प्यार और सहयोग दिया उसके लिए धन्यवाद है।
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि मेरा कर्तव्य वही है, भारत के विचार की रक्षा करना। अक्सर राहुल गांधी विचाराधारा की बात करते हुए बीजेपी पर हमला करते हैं। उन्होंने कहा था कि मेरी लड़ाई किसी शख्स से नहीं है। मेरी लड़ाई मोहब्बत बनाम नफरत की है।
देखिए VIDEO...
संविधान अभी भी जिंदा है
राहुल गांधी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का मैं तहेदिल से स्वागत करता हूं। अभी संविधान जिंदा है। अब भी न्याय मिल सकता है, सुप्रीम कोर्ट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। यह सिर्फ राहुल गांधी की जीत नहीं, बल्कि पूरे भारतीयों की जीत है।
अब गूंजेगी लोकतंत्र की आवाज
खड़गे ने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति, जो सच्चाई के लिए लड़ता है, देशहित के लिए लड़ता है। बेरोजगार, महंगाई से लड़ता है। उसके खिलाफ षडयंत्र किया गया। राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4 हजार किमी से ज्यादा पैदल यात्रा की। गरीबों, डॉक्टरों हर वर्ग से मिले। आज उनकी दुआएं मिली हैं। अब लोकतंत्र की आवाज गूंजेगी।
देखेंगे कि सांसदी बहाल करने में कितना समय लगता है
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी को अयोग्य करने में 24 घंटे से कम समय लगे थे। अब देखने वाली होगी कि सांसदी बहाल करने में कितना समस्य लगेगा? ये तो दिल्ली की बात है, ऑर्डर भी जल्द पहुंच जाना चाहिए। जब गुजरात से एक दिन में ऑर्डर पहुंच सकता है तो दिल्ली में तो कुछ किमी की दूरी है। हम इंतजार करेंगे। पीएम मोदी और बीजेपी को लग रहा होगा कि वे क्या कर बैठे थे? ये वोटरों की जीत है। ये वायनाड के लोगों की जीत है।
फिर से चलेगी सवालों की आंधी
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज की जीत सत्य की जीत है, सिर्फ राहुल गांधी की जीत नहीं, आमजन की जीत है। अब संसद में राहुल गांधी की आवाज सुनने को बेताब हैं। फिर से चलेगी सवालों की आंधी, अब लोटेंगे राहुल गांधी।
यह भी पढ़ें: क्या है मोदी सरनेम केस, जिसमें राहुल गांधी को मिली सबसे बड़ी राहत
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.