Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

हैदराबाद में US दूतावास वाली सड़क का नाम ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’, जानिए- तेलंगाना सरकार के इस फैसले के पीछे मंशा

तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने ‘तेलंगाना राइजिंग समिट’ से पहले यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया है.

अमेरिका के वाणिज्य दूतावास वाली सड़क का नाम बदला जाएगा.

अब हैदराबाद में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर सड़क होगी. तेलंगाना सरकार ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावासको जोड़ने वाली सड़क का नाम ट्रंप के नाम पर रखने का फैसला किया है. इस हाई-प्रोफाइल सड़क को अब 'डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू' कहा जाएगा. तेलंगाना सरकार भारत के विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास को इस बारे में जानकारी देते हुए पत्र लिखेगी. बता दें, इसी साल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के कॉन्क्लेव में एक ऐलान किया था. उस वक्त सीएम ने हैदराबाद की अहम सड़कों का नाम अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया था.

और किस-किस के नाम पर होंगी सड़कें

इस सड़क के अलावा भी राज्य सरकार कुछ और सड़कों का नाम बड़ी शख्सियतों और बड़ी कंपनियों के नाम पर रखने का विचार कर रही है. नेहरू आउटर रिंग रोड को नई रेडियल रिंग रोड से जोड़ने वाली ग्रीनफिल्ड रेडियल रोड का नाम रतन टाटा के नाम रखा जाएगा. रविरयाला में सरकार इंटरचेंज का नाम पहले ही ‘टाटा इंटरचेंज’ कर चुकी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : क्या भारत और US के बीच ट्रेड डील का रास्ता हुआ साफ? आखिर क्यों होने लगी ये चर्चा

---विज्ञापन---

शहर में गूगल स्ट्रीट भी होगी

गूगल के नए कैंपस के पास एक सड़क का नाम ‘गूगल स्ट्रीट’ रखने का भी फैसला किया गया है. इसके अलावा विप्रो जंक्शन और माइक्रोसॉफ्ट के नाम भी कुछ सड़कों के नाम रखे जाएंगे. 

आखिर क्या है सरकार की मंशा

‘तेलंगाना राइजिंग समिट’ से पहले राज्य की कांग्रेस सरकार ग्लोबल लेवल पर चर्चा का विषय बनना चाहती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान इधर जाए. यह राज्य सरकार का इंटरनेशनल कार्यक्रम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार का मानना है कि इस तरह के नाम रखने से हैदराबाद को ज्यादा पहचान मिलेगी. साथ ही सरकार का सोचना है कि इस फैसले से निवेशकों का सरकार में भरोसा बढ़ेगा, जिससे वे ज्यादा निवेश कर सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---