TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘मुस्लिम कायर नहीं…भागेंगे क्यों’? ओवैसी ने BJP नेताओं पर किया पलटवार, जानें क्या कहा?

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में होली पर मुस्लिमों के घर से बाहर नहीं निकलने वाले बयान को लेकर निशाना साधा। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि आप तय नहीं करेंगे कि हमें क्या करना चाहिए?

Asaduddin Owaisi Statement
Asaduddin Owaisi Statement: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को होली पर मुस्लिमों से घर के अंदर रहने या खुद को तिरपाल से ढकने के ऐलान की आलोचना की। ओवैसी ने समुदाय की ताकत पर जोर देते हुए कहा कि हम भागने वाले नहीं है, क्योंकि हम कायर नहीं है। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि अगर आप इतने डरे हुए हैं तो आपको नमाज नहीं पढ़नी चाहिए और घर के अंदर ही रहना चाहिए। वे कहते हैं कि जैसे हमने अपनी मस्जिदों को ढका है, वैसे ही हमें खुद को भी ढक लेना चाहिए। ओवैसी ने ये बातें हैदराबाद में चौक-ए-मस्जिद में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कही।

हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं?

बता दें कि हैदराबाद सांसद ने यह जवाब उन बयानों के संदर्भ में दिया जिसमें संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि अगर वे होली के दौरान रंग नहीं लगाना चाहते हैं तो उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए। इसके बाद संभल सीओ के इस कमेंट का सीएम योगी ने भी समर्थन किया। ओवैसी ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान चले गए वे कायर थे। हम भागेंगे नहीं। हम कायर नहीं हैं। एक मुख्यमंत्री ने कहा कि जुम्मे की नमाज घर पर ही अदा की जा सकती है। वे कौन होते ये बताने वाले कि हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं? ये भी पढ़ेंः ‘प्रलय के पैगंबर’ की भविष्यवाणी हुई सच! जानें भारत से क्या है ‘नए नास्त्रेदमस’ का कनेक्शन

धर्म के बारे में आप से नहीं सीखूंगा

ओवैसी ने आगे कहा कि संविधान के अनुच्छेद 25 में धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी दी गई है। उन्होंने कहा कि वे धर्म के बारे में यूपी के सीएम से नहीं, बल्कि धार्मिक विद्वानों से सीखेंगे। एक सीएम कह रहे हैं कि जुमे की नमाज घर से पढ़ी जानी चाहिए। क्या मुझे उनको धर्म के बारे में सीखना चाहिए। यहां धर्म की आजादी है। संविधान का अनुच्छेद 25 मुझे इसकी आजादी देता है। ये भी पढ़ेंः ‘हिंदी का विरोध तो डब फिल्में बनाकर लाभ क्यों?’डिप्टी CM पवन कल्याण का नेताओं पर तंज


Topics:

---विज्ञापन---