TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Hyderabad Murder: हैदराबाद में श्रद्धा वाकर जैसा मर्डर केस; शख्स ने पार्टनर की हत्या कर शव को टुकड़ों में बांटा

Hyderabad Murder: हैदराबाद में दिल्ली की श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसी एक घटना सामने आई है। हैदराबाद पुलिस ने बुधवार को महिला की हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बी चंद्र मोहन (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी चंद्र मोहन ने मृतका अनुराधा रेड्डी की चाकू मारकर […]

Hyderabad Murder: हैदराबाद में दिल्ली की श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसी एक घटना सामने आई है। हैदराबाद पुलिस ने बुधवार को महिला की हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बी चंद्र मोहन (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी चंद्र मोहन ने मृतका अनुराधा रेड्डी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी और बाद में उसके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया। साउथ ईस्ट जोन के डीसीपी सीएच रुपेश ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि 17 मई को हमें GHMC के एक कार्यकर्ता से शिकायत मिली कि अफ़ज़ल नगर कम्युनिटी हॉल के सामने मूसी नदी के पास कचरा डंप करने की जगह पर एक महिला का सिर मिला है।

मामले के खुलासे के लिए किया था 8 टीमों का गठन

सीएच रुपेश ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद हमने (पुलिस) जांच के लिए कुल आठ टीमों का गठन किया था। एक सप्ताह से अधिक समय तक मामले का विश्लेषण करने के बाद हमें एक आरोपी मिला। आरोपी से पूछताछ के बाद, मृतका की पहचान 55 वर्षीय वाई अनुराधा रेड्डी के रूप में हुई। आरोपी का मृतका के साथ संबंध था। यह भी पढ़ें: New Parliament Inauguration Row: मायावती ने विपक्ष को घेरा, बोलीं- ‘राष्ट्रपति मुर्मू के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करते वक्त भी सोचना था…’ आरोपी के मुताबिक, 2018 में उसने अनुराधा रेड्डी से करीब 7 लाख की राशि ली थी। अनुराधा की ओर से बार-बार उससे रुपये की मांग की जा रही थी। आरोपी ने बताया कि अनुराधा के बार-बार रुपये मांगने से वह नाराज हो गया और उसने उससे छुटकारा पाने की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 12 मई को प्लानिंग के तहत महिला की हत्या कर दी।

रुपये के लेनदेने को लेकर झगड़ा हुआ तो चाकू से कर दी हत्या

पुलिस के मुताबिक, आरोपी और अनुराधा के बीच 12 मई की दोपहर रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान आरोपी ने अनुराधा पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में अनुराधा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए पत्थर काटने की दो मशीनें खरीदी। मशीन के जरिए आरोपी ने महिला के शव को टुकड़ों में बांट दिया। उसने अनुपमा के सिर, हाथ और पैरों को काले पॉलीथिन में कवर कर फ्रिज में रख दिया। 15 मई को आरोपी अनुराधा का कटा सिर लेकर आया और उसे डंपिंग प्लेस में फेंक कर चला गया।

मृतका के घर वालों को मैसेज भी भेजा, ताकि लगे की वो जिंदा है

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने मृतका अनुराधा का सेल फोन ले लिया और उसके परिचितों को संदेश भेजा ताकि उन्हें विश्वास हो जाए कि वह जीवित है और कहीं रह रही है। बता दें कि दिल्ली में इसी तरह की एक घटना में आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी और बाद में शव को 35 टुकड़ों में बांट दिया था। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics: