मुलायम सिंह यादव के निधन पर न्यूज़ 24 की ‘एडिटर इन चीफ’ अनुराधा प्रसाद की विनम्र श्रद्धांजलि
मुलायम सिंह यादव के निधन पर न्यूज़ 24 की एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने मुलायम सिंह की राजनीति को पिछले साढ़े तीन दशकों से बहुत करीब से देखा और उसमें आते बदलावों को महसूस किया... अनुराधा प्रसाद ने अपने संदेश में कहा है-
मुलायम सिंह के निधन के साथ ही भारतीय राजनीति ने ऐसी हरफनमौला शख्सियत को खो दिया... जिसने देश की राजनीति में कई अलग लकीरें खींची। नेताजी उस धारा के नेता थे.. जिसमें मतभेद को मनभेद में नहीं बदलने दिया जाता था। धुर विरोधियों को भी समाजवादी पार्टी से जोड़ने में जरा भी हिचक नहीं दिखाई ।
अभी पढ़ें – Patra Chawl Case: शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
चौधरी चरण सिंह की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम मुलायम सिंह ने किया... पिछड़ी जातियों की गोलबंदी से लेकर सत्ता हासिल करने का सफल प्रयोग किया। वो ऐसे नेता रहे... जिन्होंने साइकिल पर चलने वाले आम आदमी को भी नेता बना दिया।
मुलायम सिंह की राजनीति के दो अहम पहलू हमेशा याद किए जाएंगे। पहला, जाति की राजनीति को विस्तार देने के लिए और दूसरा, गंगा-जमुनी संस्कृति को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए। मुलायम सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि।
मुलायम सिंह एक ऐसे नेता थे... जो सैफई की गलियों से निकलकर सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे... जिनका पहनावा धोती और कुर्ता था... लेकिन सोच का दायरा बहुत बड़ा था। कॉरपोरेट वर्ल्ड के हर बड़े दिग्गज के साथ उनका गहरा रिश्ता रहा... जयंत मल्होत्रा हों या फिर अंबानी परिवार। बॉलीवुड सितारों को भी सियासत से जोड़ने में वो बहुत आगे गए।
नेताजी अच्छी तरह समझते थे कि किसे क्या चाहिए... किसे कैसे साधना और जोड़ना है। समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल था... लेकिन, प्राइवेट जेट के इस्तेमाल में जरा भी हिचक नहीं दिखाते थे। मुलायम सिंह ने राजनीति में उद्योगपतियों को जोड़ा और उनके इस्तेमाल की परंपरा को आगे बढ़ाया... तो वक्त के साथ रिश्तों को नए सिरे से परिभाषित करने में भी हिचक नहीं दिखाई ।
अभी पढ़ें – कल बिहार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण करेंगे अमित शाह
मुलायम सिंह भारतीय राजनीति में एक ऐसे नेता थे... जो एक सामान्य और गरीब आदमी को सत्ता, कॉरपोरेट वर्ल्ड, फिल्मी सितारों के बीच पहुंच बनाते हुए... समाज और सियासत में बड़ा मुकाम हासिल करने की प्रेरणा देते रहेंगे ।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.