TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

कैसी है पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत? अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। इस बीच यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर, अहमदाबाद ने हेल्थ बुलेटिन जारी की है। PM Modi's mother Heeraben Modi's health condition is recovering, says UN Mehta Institute of Cardiology & […]

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। इस बीच यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर, अहमदाबाद ने हेल्थ बुलेटिन जारी की है। अस्पताल ने बताया कि पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में हीरा बा का हाल समाचार लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर की टीम से ताजा जानकारी ली।

पीएम में अस्पताल जाकर की थी मुलाकात

पीएम मोदी कल अहमदाबाद पहुंचे। वे अपनी मां से मिले और फिर दिल्ली लौट गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी मां हीराबेन की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और उन्होंने सुबह तरल भोजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र की मां को सांस लेने में तकलीफ लेने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, फिलहाल हालत स्थिर है। डॉक्टर की टीम लगातार निगरानी कर रही है।  


Topics:

---विज्ञापन---