New Delhi: केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने अब नैनो डीएपी को मंजूरी दे दी है। इससे किसानाें को फायदा होगा। इससे पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन के तहत, इस उपलब्धि से किसानों को लाभ होगा।
सरकार के इस फैसले के बाद अब जल्द ही इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा और किसानों को भी उपलब्ध हो सकेगा। बता दें कि 𝗗𝗔𝗣 यूरिया के बाद सबसे अधिक खपत वाला उर्वरक है। देश में हर साल लगभग 90 लाख टन खाद की खपत होती है।
बता दें कि तरल नैनो यूरिया के बाद अब किसानों को तरल नैनो डीएपी उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो गया है। सबसे बड़ी सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव द्वारा विकसित तरल नैनो 𝗗𝗔𝗣 उर्वरक को सरकार ने मंजूरी दे दी है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें