TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

HMPV वायरस के देश में 6 मामले, दिल्ली समेत 4 राज्यों की एडवाइजरी, सरकार बोली- ‘घबराने की जरूरत नहीं’

चीन में फैले एचएमपीवी वायरस के 6 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की है। वहीं कई राज्यों ने इस बीमारी को लेकर पब्लिक एडवाइजरी जारी की है।

HMPV Virus Case Update
HMPV Virus Case Update: देश में एचएमपीवी वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक देश में इस वायरस के 6 केस सामने आ चुके हैं। अहमदाबाद में सोमवार को 2 महीने का बच्चा संक्रमित मिला। यह बच्चा राजस्थान का है और इलाज के लिए अहमदाबाद पहुंचा है। इससे पहले कर्नाटक में 3 और 8 महीने की बच्चे इस वायरस से संक्रमित मिले थे। पश्चिम बंगाल में भी पांच महीने के बच्चे में इस बीमारी के लक्षण मिले हैं। उसका एक निजी हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में भी दो बच्चे संक्रमित मिले हैं। हालांकि इनके बारे में अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। एचएमपीवी के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा यह कोई नया वायरस नहीं है, उन्होंने देश के नागरिकों से पैनिक नहीं होने की अपील की। उन्होंने कहा इस वायरस की पहचान 2001 में हुई। ऐसे में यह वायरस कई सालों से वैश्विक स्तर पर मौजूद है।

कई राज्यों ने जारी की एडवाइजरी

इस बीच दिल्ली समेत कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात भी शमिल हैं। वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर बढ़ती आशंकाओं और चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए नड्डा ने एक वीडिया संदेश में कहा सरकार पूरी सक्रियता से स्थिति की निगरानी कर रही है और पब्लिक प्लेसों पर सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय लागू कर रही है। ये भी पढ़ेंः ‘HMPV कोई नया वायरस नहीं’, चीन की नई बीमारी पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

अहमदाबाद में एडमिट बच्चा राजस्थान का

बता दें कि अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे की तबियत खराब होने पर उसे 15 दिन पहले हाॅस्पिटल में एडमिट कराया गया था। बच्चे को सर्दी और तेज बुखार था। शुरुआत में 5 दिन तक उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। इसके बाद हुई जांच में वायरस से संक्रमण का पता चला। वहीं कर्नाटक के दोनों मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया बच्चे रुटीन जांच के लिए हाॅस्पिटल पहुंचे थे। टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। ये भी पढ़ेंः HMPV के भारत में 4 मामले, बेंगलुरु व अहमदाबाद के बाद अब कोलकाता में बच्चा मिला संक्रमित, अलर्ट जारी


Topics:

---विज्ञापन---