Himanta Biswa Sarma Slams Rahul Gandhi: 1975 में एक फिल्म आई थी दीवार। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और शशि कपूर ने दमदार भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का एक डायलॉग- मेरे पास मां है, आज भी लोगों की जुबान पर है। कुछ इसी अंदाज में कांग्रेस ने राहुल गांधी और पीएम मोदी के बीच हुए एक संवाद का एनिमेटेड फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें पीएम मोदी कहते हैं कि मेरे पास ईडी है, पुलिस है, सत्ता है, पैसा है, दोस्त है...क्या है तुम्हारे पास? राहुल गांधी ने जवाब दिया कि मेरे साथ पूरा देश है।
पोस्टर में पीएम मोदी को अमिताभ बच्चन और राहुल गांधी को शशि कपूर के किरदार में दिखाया गया है। लेकिन अब यह पोस्टर कांग्रेस के लिए नई मुसीबत बन सकता है। पोस्टर के बैकग्राउंड में भारत का नक्शा है। नक्शे में पूर्वोत्तर का पूरा हिस्सा गायब था। अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पोस्टर ट्वीट करते हुए भारत के नक्शे को लेकर निशाना साधा है।
हिमंता बोले- कांग्रेस है राष्ट्र विरोधी
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैंने उस ट्वीट पर ध्यान दिया। मुझे ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर क्षेत्र चीन को दे दिया है। इसलिए वे पूर्वोत्तर हिस्से को काटकर ही भारत का नक्शा दिखाते हैं। यह राष्ट्र-विरोधी है। पूर्वोत्तर के लोगों और पूरे देश को इसका संज्ञान लेना चाहिए और करारा जवाब देना चाहिए।
क्या पार्टी ने की कोई डील?
हिमंत बिस्वा सरमा ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए पूछा कि क्या पार्टी ने गुपचुप तरीके से नॉर्थ ईस्ट की पूरी जमीन किसी पड़ोसी देश को बेचने की डील कर ली है या पार्टी ने शरजील इमाम को सदस्यता दे दी है।
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने गुप्त रूप से उत्तर पूर्व की पूरी जमीन किसी पड़ोसी देश को बेचने का सौदा कर लिया है। क्या राहुल इसी वजह से विदेश गए हैं? या पार्टी ने ऐसा किया है।
यह भी पढ़ें:दर्द क्यों बढ़ा रहे, Africa के Cheetah को लेकर अपनी सरकार पर बरसे वरुण गांधी