Himachal Pradesh Rain: उत्तर भारत में मानसून की एंट्री हो चुकी है। इससे कई राज्यों में तबाही होने लगी है। हिमाचल प्रदेश में रविवार को पूरे दिन भारी बारिश हुई है। इसके बाद शिमला के भट्टाकुफर में एक पांच मंजिला इमारत सोमवार की सुबह ढह गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है क्योंकि पिछली रात ही बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था। राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है। डीडी न्यूज के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की इस इमारत के पास चार लेन की सड़क का निर्माण हो रहा था, जिसके कारण इमारत में दरारें आ गई थीं।
बता दें कि पिछल 24 घंटों में यहां भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे हिमाचल में मानसून से संबंधित अब कुल 20 लोगों की मौत का हो चुकी है।
129 सड़कें हुई बंद
पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण राज्य की 129 सड़के बंद है। इनमें सिरमौर की 57 सड़कें और मंडी की 44 सड़कें शामिल हैं, जिन्हें बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 612 ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra में सुरक्षा को लेकर हुई टेंशन दूर, पुलिस ने दिखाई तैयारियों की झलक
20 लोगों की मौत, कितने लापता?
SEOC, स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक, 20 जून को राज्य में मानसून की शुरुआत हुई थी। इनका आंकड़ा बताता हैं कि राज्य में बारिश से कुल 20 लोगों की अबतक मौत हुई है। वहीं, 4 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं।
10 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू , मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना और चंबा समनेत 10 जिलों में मध्यम से ज्यादा बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता है। मंडी में जूनी खड्ड और ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। इसलिए, लोगों को नदियों व उसके तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
प्रभावित जिलों के स्कूल बंद
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रभावित जिलों कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर के उपायुक्तों को सोमवार 30 जून को सभी स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा मंडी के डीसी अपूर्व देवगन ने भी इलाके के सभी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- Monsoon Update: दिल्ली में राहत बनकर बरसा मानसून, लुढ़का पारा, अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम