TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Jharkhand: राज्यपाल से मिले चंपई सोरेन, 47 विधायकों के समर्थन का दावा, न्यायिक हिरासत में भेजे गए हेमंत सोरेन

Hemant Soren Arrest Latest Update: हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ED ने कोर्ट से उनका 10 दिन का रिमांड मांगा था। कल भी कोर्ट में केस की सुनवाई होगी।

सीएम हेमंत सोरेन। (File Photo)
Hemant Soren Arrest Latest Update: झारखंड में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। रांची जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रहेंगे, शुक्रवार को फिर उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लाया जाएगा। बता दें कि आज दोपहर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन को विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में पेश किया। ED ने सोरेन का 14 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया और सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ED की रिमांड वाली मांग पर कोर्ट में कल सुनवाई होगी। बता दें कि हेमंत सोरेन को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।  

चंपई सोरेन का बहुमत का दावा, राज्यपाल से मिले

चंपई सोरेन आज शाम साढ़े 5 बजे राज्यपाल CP राधाकृष्णन से मिलने राजभवन पहुंचे। उन्होंने एक लेटर देकर शपथ ग्रहण समारोह जल्द कराए जाने की मांग की है। चंपई सोरेन ने दावा किया है कि उनके पास 47 विधायकों का समर्थन है। 43 विधायकों के समर्थन पत्र पर सिग्नेचर हैं, जो राज्यपाल को सौंप दिया गया था। विधायकों को लेकर आया हूं, ताकि राज्यपाल आश्वास्त हों कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास बहुमत है और वे उन्हें सरकार बनाने की अनुमित प्रदान करें। 5 विधायक कल से ही राजभवन में मौजूद हैं।  

क्या है जमीन घोटाले का मामला?

बता दें कि हेमंत सोरेन पर सेना की जमीन को अवैध तरीके से खरीदने बेचने का आरोप लगा है। दावा किया गया है कि खरीदारी और बिक्री फर्जी नाम पते पर की गई। रांची नगर निगम ने पुलिस को मामले की शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला ED को सौंपा, जिसने ECIR रिपोर्ट दर्ज की। प्राथमिक जांच में 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीदारी और बिक्री होने का खुलासा हुआ।   इसके बाद ED ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए कई बार समन भेजे। करीब 10 समन भेजे गए, लेकिन वे पेश नहीं हुए। दूसरी ओर मामले में कार्रवाई करते हुए ED ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया। 2011 बैच के IAS अधिकारी, झारखंड समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त छवि रंजन भी इस मामले में पकड़े गए। जनवरी में ED ने हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार, साहिबगंज जिले के अधिकारी और एक पूर्व विधायक के ठिकानों पर रेड मारी। हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास में भी छापामारी हुई, जिसमें करीब 36 लाख कैश और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए। इस रेड के खिलाफ हेमंत सोरेन ने ED पर FIR भी कराई है।  


Topics:

---विज्ञापन---