TrendingHoli 2025Ramadan 2025IPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025

---विज्ञापन---

मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स के जवानों के बीच तीखी नोकझोंक, जानें क्या था कारण?

Manipur Viral Video: मणिपुर के बिष्णुपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें असम राइफल्स के जवान और मणिपुर पुलिस के बीच नोकझोंक होती दिख रही है। वीडियो में मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के जवानों पर कुकी उग्रवादियों से मिलीभगत का आरोप लगाते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि 9वीं […]

वीडियो का स्क्रीनशॉट जिसमें मणिपुर पुलिस अधिकारियों और भारतीय सेना के जवानों के बीच तीखी नोकझोंक दिखाई दे रही है। (फोटो क्रेडिट: ट्विटर/उखरुल टाइम्स)
Manipur Viral Video: मणिपुर के बिष्णुपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें असम राइफल्स के जवान और मणिपुर पुलिस के बीच नोकझोंक होती दिख रही है। वीडियो में मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के जवानों पर कुकी उग्रवादियों से मिलीभगत का आरोप लगाते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि 9वीं असम राइफल्स के कुछ कैस्पर बुलेट प्रूफ गाड़ियों को क्वाक्टा गोथोले रोड पर रोक दिया गया जिसके बाद सामान्य बातचीत नोकझोंक में बदल गई। बता दें कि क्वाक्टा गोथोल रोड वाला इलाका कुकी बहुल चुराचांदपुर से सटा हुआ है।

यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - ये हैं जम्मू-कश्मीर के ‘बंटी-बबली’: IAS-IPS बनकर ठगी कर रहा था कपल, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा

जून में भी मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स के बीच हुई थी नोकझोंक

शक्ति सेन के नेतृत्व में मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स पर कुकी उग्रवादियों के साथ मिलकर उनके कर्तव्य पालन में हस्तक्षेप करने के लिए गोथोल सड़क को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। इससे पहले 37 असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के बीच इसी तरह का विवाद जून महीने के दौरान सुगनू पुलिस स्टेशन में हुआ, जिसके कारण आमने-सामने की झड़प हुई। दोनों के बीच तीखी बहस 37 असम राइफल्स की ओर से काकचियांग जिले के अंतर्गत सुगनू पुलिस स्टेशन के मुख्य द्वार को अवरुद्ध करने के कारण हुई थी। उधर, सेना की ‘स्पीयर कोर’ ने ट्वीट कर बताया कि शनिवार को तीन लोगों की हत्या के बाद कई ऑपरेशन शुरू किए गए। ऐसे ही एक तलाशी अभियान के दौरान भारतीय सेना की टुकड़ियों पर शाम लगभग 5.30 बजे सामान्य क्षेत्र मोंगचैम से सशस्त्र विद्रोहियों ने प्रभावी गोलीबारी की। इसके बाद सैनिकों ने सुनियोजित तरीके से जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान KIA (नॉन SoO ग्रुप) के एक सशस्त्र विद्रोही को गोली लगी, जिसे बाद में पकड़ लिया गया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे। एक सेल्फ लोडिंग राइफल, गोला-बारूद बरामद किया गया। ऑपरेशन प्रगति पर है और आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।

शनिवार को घर से निकालकर तीन लोगों को मौत के घाट उतारा

बता दें कि मणिपुर में संघर्ष जारी है। संघर्षग्रस्त मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा गांव में शनिवार तड़के ताजा हिंसा भड़क उठी। क्वाक्टा वार्ड संख्या 8 में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने दो परिवारों के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। पीड़ितों में एक पिता और उसका बेटा शामिल हैं। घटना सुबह करीब 3 बजे घटी जब पीड़ित अपने घरों में सो रहे थे। कथित तौर पर आतंकवादियों ने उन्हें उनके घरों से बाहर खींच लिया और उन्हें गोली मार दी गई। इससे पहले 3 अगस्त को, असम राइफल और रैपिड एक्शन फोर्स ने हजारों की संख्या में मैतेई महिला प्रदर्शनकारियों के साथ गहन झड़प के बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और स्मोक बम का इस्तेमाल किया। सुरक्षा बलों के गैस गोलों से बचने के दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें 

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.