Gulmarg Snowfall (Aasif Suhaf): पिछले महीने सूखे मौसम के कारण बंजर जैसी दिखने वाले इस विंटर डेस्टिनेशन को भारी बर्फबारी ने सफेद चादर में लपेट लिया है। सिर्फ एक हफ्ते के भीतर 20,000 से ज्यादा पर्यटकों, स्थानीय लोगों और स्कीयर ने गुलमर्ग का दौरा किया है।
दुखी हुए पर्यटन से जुड़े लोगों के चहरे फिर खिल गए। बर्फ होते ही यह जगह फिर लोगों की पहली पसंद बन गई है। सभी होटल मार्च के पहले हफ्ते तक बुक हैं।
बर्फ होने से शीतकालीन गतिविधियां शुरू
देर से ही सही मगर आखिरकार बर्फ के गिरने से कश्मीर के लगभग सभी पर्यटन स्थल फिर गुलज़ार हो गए हैं। खासकर गुलमर्ग विंटर वंडर लैंड तो बदल गया है। बर्फ होने से यहां शीतकालीन गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं जिसमें स्नो स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और यहां तक कि हेलीस्कीइंग को भी शुरू कर दिया गया है। गुलमर्ग दुनिया के बेहतरीन स्की रिसॉर्ट में गिना जाता है। देश विदेश का पर्यटक इस मौसम में कश्मीर आते हैं मगर सूखे ने सब को निराश किया था। अब बर्फ़बारी ने स्थिति बदल दी हैं, गुलमर्ग की ढलानें एक बार फिर मोटी बर्फ की सफेद परत में ढक गई है और देश विदेश के पर्यटक गुलमर्ग का रुख़ कर रहे हैं।
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सूखे की समाप्ति के बाद सिर्फ छह दिनों के भीतर गुलमर्ग 29,532 पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई, जिसमें 25,086 घरेलू, 4,290 स्थानीय और 156 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। केवल पिछल छह दिनों में 20 हज़ार पर्यटकों ने गुलमर्ग का दौरा किया है।
गंडोला केबल कार हो, एडवेंचर पर्यटन से जुड़े लोग हो या स्थानीय व्यवसाय से जुड़े लोग, हर किसी में वृद्धि होती दिख रही है। साथ ही विभिन्न शीतकालीन खेलों में शामिल होने के लिए लोग भी लगातार आते दिख रहे हैं।