TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

बर्फ के मैदान पर क्रिकेट, पर्यटकों से खचाखच भरा कश्मीर का ताज ‘गुलमर्ग’

Gulmarg Snowfall (Aasif Suhaf): कश्मीर का ताज कहे जाने वाले हिल स्टेशन गुलमर्ग फिलहाल पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ है। LOC के पास गुरेज में बर्फबारी के मैदान पर क्रिकेट खेला जा रहा है। इसके अलावा स्थगित हुई 'खेलो इंडिया' शीतकालीन खेलों के लिए अब अधिकारी फिर तैयारी में जुट गए हैं।

Khelo India Winter Games Gulmarg Snowfall
Gulmarg Snowfall (Aasif Suhaf): पिछले महीने सूखे मौसम के कारण बंजर जैसी दिखने वाले इस विंटर डेस्टिनेशन को भारी बर्फबारी ने सफेद चादर में लपेट लिया है। सिर्फ एक हफ्ते के भीतर 20,000 से ज्यादा पर्यटकों, स्थानीय लोगों और स्कीयर ने गुलमर्ग का दौरा किया है।
दुखी हुए पर्यटन से जुड़े लोगों के चहरे फिर खिल गए। बर्फ होते ही यह जगह फिर लोगों की पहली पसंद बन गई है। सभी होटल मार्च के पहले हफ्ते तक बुक हैं।

बर्फ होने से शीतकालीन गतिविधियां शुरू

देर से ही सही मगर आखिरकार बर्फ के गिरने से कश्मीर के लगभग सभी पर्यटन स्थल फिर गुलज़ार हो गए हैं। खासकर गुलमर्ग विंटर वंडर लैंड तो बदल गया है। बर्फ होने से यहां शीतकालीन गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं जिसमें स्नो स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और यहां तक कि हेलीस्कीइंग को भी शुरू कर दिया गया है। गुलमर्ग दुनिया के बेहतरीन स्की रिसॉर्ट में गिना जाता है। देश विदेश का पर्यटक इस मौसम में कश्मीर आते हैं मगर सूखे ने सब को निराश किया था। अब बर्फ़बारी ने स्थिति बदल दी हैं, गुलमर्ग की ढलानें एक बार फिर मोटी बर्फ की सफेद परत में ढक गई है और देश विदेश के पर्यटक गुलमर्ग का रुख़ कर रहे हैं।
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सूखे की समाप्ति के बाद सिर्फ छह दिनों के भीतर गुलमर्ग 29,532 पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई, जिसमें 25,086 घरेलू, 4,290 स्थानीय और 156 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। केवल पिछल छह दिनों में 20 हज़ार पर्यटकों ने गुलमर्ग का दौरा किया है।
गंडोला केबल कार हो, एडवेंचर पर्यटन से जुड़े लोग हो या स्थानीय व्यवसाय से जुड़े लोग, हर किसी में वृद्धि होती दिख रही है। साथ ही विभिन्न शीतकालीन खेलों में शामिल होने के लिए लोग भी लगातार आते दिख रहे हैं।

'खेलो इंडिया' शीतकालीन खेलों के लिए तैयारी शुरू

सरकार ने भी कमर कस ली है। स्थगित हुई 'खेलो इंडिया' शीतकालीन खेलों के लिए अब अधिकारी फिर तैयारी में जुट गए हैं। दिसंबर और जनवरी में व्यावहारिक रूप से शून्य बर्फबारी के कारण खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के चौथे संस्करण को स्थगित करना पड़ा। एक अधिकारी ने कहा “जो खेल पहले 2 फरवरी को होने थे लेकिन नहीं हो सके, वो अब 20-25 फरवरी को होंगे। गुलमार्ग के अलावा बर्फबारी के कारण महीनों तक श्रीनगर से कट कर रहने वाले सीमा वाले इलाके गुरेज में भी अच्छी खासी बर्फबारी हुई है और LOC के पास गुरेज़ के इस इलाके में स्थानीय लोगों ने बरफ के मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू कर दिया है, जो आजकल पूरी कश्मीर घाटी में चर्चा भी बटोर रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.