Gujarat Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भावनगर में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने पानी के लिए दो काम किए। एक तो राजनीतिक संबंध हो तो हैंडपंप लगवाओ और दूसरा काम हो तो टैंकर चलाओ। उन्होंने कहा- जब मैंने पाइप लाइन से पानी देने की बात कही तो कांग्रेस के कुछ लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया, लेकिन मैंने तकनीक से खारे पानी को मीठा बनाया।
आगे पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- बीजेपी ने गुजरात में पानी के लिए जो काम किया है वह देश के कई हिस्सों के लिए मिसाल है। हमें नए सपनों, नए संकल्प, नई आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं के साथ आजादी के अमर युग में चलना है। उन्होंने कहा नई औद्योगिक नीति से रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे।
पीएम ने कहा- बेटा दिल्ली में बैठा है
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम बोले- जिंदगी का क्या फायदा अगर ये बेटा दिल्ली में बैठा है और मांओं को परेशानी से राहत न मिले। भाजपा भावनगर के किनारे लोथल में भारत का पहला समुद्री संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है। जिससे लोथल में भारत की सामुद्रिक शक्ति का संग्रहालय देखने दुनिया भर के लोग यहां आएंगे।
धुआंधार प्रचार अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात में धुआंधार प्रचार अभियान चलाया। आज गुजरात में पीएम मोदी ने मेहराणा में दोपहर 1 बजे, दाहोद में दोपहर 3.30 बजे, वडोदरा में शाम 5.30 बजे और भावनगर में शाम 7.30 बजे अलग-अलग जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के कई बड़े स्टार प्रचारक मौजूद रहे।
संस्कृति के साथ काम करते हैं
इससे पहले आज पीएम ने मेहसाणा में चुनावी सभा में कहा था भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए व्यक्ति से बढ़कर पार्टी और पार्टी से बड़ा देश है और यही हमारी संस्कृति है। हम इसी संस्कृति के साथ काम करते हैं। पीएम ने कहा कि मेहसाणा की मिट्टी ने मुझे बड़ा करके आकार दिया है।
कल भी गुजरात में रहेंगे पीएम
पीएम मोदी कल भी गुजरात में रहेंगे। 24 नवंबर को पीएम मोदी पालनपुर, मोडासा, देहगाम और बावला में रैली करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी गुजरात में अब तक 16 रैलियां कर चुके हैं और दूसरे चरण की वोटिंग से पहले पहले तक वो 35 और रैलियां करेंगे। गुजरात में उनकी कुल करीब 51 रैलियां होंगी। गौरतलब है कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।