TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

GST की दरें बदलने से क्या महंगा और क्या हो सकता है सस्ता? केंद्र सरकार ने रखा नया प्रस्ताव

GST New Slab Impact: केंद्र सरकार GST की दरों में बदलाव कर सकती है। इसके लिए एक प्रस्ताव मंत्रियों के समूहों और राज्य सरकारों को दिया जा चुका है। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद कई चीजें सस्ती हो जाएंगी और कहीं चीजों के दाम बढ़ जाएंगे।

भारत में एक जुलाई 2017 से वस्तुओं और सेवाओं पर कर लगा है।

GST New Slab Impact: केंद्र सरकार ने वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले टैक्स को लेकर नया प्रस्ताव दिया है। केंद्र सरकार GST की दरों में बदलाव की तैयारी में है। इसके लिए एक प्रस्ताव मंत्रियों के समूहों और राज्य सरकारों को भेजा गया है। प्रस्ताव दिया गया है कि 28 प्रतिशत GST को घटाकर 18 प्रतिशत और 12 प्रतिशत GST को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया जाए। अगर प्रस्ताव मंजूर हो गया तो देशभर में कई चीजें सस्ती हो सकती हैं। वहीं 40 प्रतिशत स्पेशल टैक्स लगने से कई चीजें महंगी हो सकती हैं।

12 से 5 GST होने से ये चीजें हो सकती हैं सस्ती

वस्तु एवं सेवा कर (GST) 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत होने से रोजमर्रा के इस्तेमाल की कई चीजें सस्ती हो सकती हैं। जैसे प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड मक्खन, घी, पनीर, फलों का जूस, नारियल पानी, अचार, मुरब्बा, चटनी, जैम, जेली, टमाटर सॉस समेत सभी प्रकार की सॉस (मेयोनेज और सलाद ड्रेसिंग को छोड़कर), नमकीन, डिब्बाबंद खाना, जमे हुए मांस, कन्फेक्शनरी का सामान, काजू, बादाम, खजूर जैसे सूखे मेवे सस्ते हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

घरेलू और निजी उपयोग की वस्तुएं जैसे छाते, सिलाई मशीनें, खाना पकाने के बर्तन जैसे चम्मच, कांटा, चिमटा, करछी, केक सर्वर, मछली चाकू, 1000 रुपये से कम कीमत के जूते, 1000 रुपये से कम कीमत के कपड़े, जूट या कॉटन से बने हैंडबैग, शॉपिंग बैग, सजावटी फ्रेम वाले शीशे, कंटेनर जैसे पर्स, पाउच, आभूषण बॉक्स, लकड़ी या बेंत से बना फर्नीचर, साइकिल, माचिस, फ्लिंट बटन, नजर के चश्मे और ग्लास, प्लास्टिक की माला, ताश, शतरंज बोर्ड, कैरम बोर्ड जैसे खेल के सामान के दाम भी कम हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

इंडस्ट्रियल प्रोड्क्टस जैसे डायग्नोस्टिक किट, मार्बल और ग्रेनाइट, फिक्स्ड स्पीड डीजल इंजन, वॉकी-टॉकी या टू-वे रेडियो, अभ्यास की किताबें और नोटबुक, टैंक और अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 20 लीटर की बोतलों में पैक किया गया पीने का पानी, कंडेंस्ड मिल्क सस्ता हो जाएगा। होटल 1000 रुपये से ज्यादा, लेकिन 7500 रुपये प्रति दिन से कम कमरे का किराया और कम हो जाएगा। नॉन-इकोनॉमी क्लास में हवाई यात्रा सस्ती हो सकती हैं। रेलवे के अलावा कंटेनरों में माल का परिवहन सस्ता हो सकता है। रेस्टोरेंट में खाना-पीना सस्ता हो सकता है।

28 से 18 GST होने से ये चीजें हो सकती हैं सस्ती

भारत में 28% GST स्लैब सबसे उच्च स्तर का टैक्स है, जो लग्जरी और हानिकारक चीजों पर लगता है, लेकिन अब 28 प्रतिशत से कम होकर 18 प्रतिशत टैक्स लगने से 28 प्रतिशत GST के दायरे में आने वाली चीजें सस्ती हो सकती हैं। जैसे कार्बोनेटेड पेय, एनर्जी ड्रिंक्स और ठंडे पेय पदार्थ सस्ते हो जांएगे। 1000 रुपये से ज्यादा कीमत के जूते, 1000 रुपये से ज्यादा कीमत के कपड़ों के दाम घटस सकते हैं।

सिरेमिक टाइल्स, मार्बल और ग्रेनाइट, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, डिशवॉशर, वॉशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, शेविंग क्रीम, आफ्टरशेव, डियोड्रेंट, परफ्यूम और इत्र, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन, सनस्क्रीन और टैनिंग प्रोडक्ट, टेलीविजन 65 इंच से बड़े स्क्रीन वाले, होम थिएटर सिस्टम, डिजिटल कैमरा, वीडियो गेम कंसोल, आतिशबाजी, पेंट्स और वार्निश, दीवार और फर्श की टाइल्स, प्लास्टिक और रबर के कुछ प्रोडक्ट्स, आर्टिफिशियल फूल और पत्तियां, स्टेशनरी जैसे प्रीमियम पेन आदि के दाम भी कम हो सकते हैं।

होटल में 7500 रुपये प्रति दिन से ज्यादा किराए वाले कमरे का रेट, 5-स्टार होटल और रिजॉर्ट की सेवाएं, 100 रुपये से ज्यादा कीमत वाले मूवी टिकट, थीम पार्क, वॉटर पार्क और जॉय राइड्स, कैसीनो, सट्टेबाजी, जुआ और घुड़दौड़, सर्कस, नाटक और कुछ सांस्कृतिक आयोजनों, निजी चार्टर उड़ानों, कुछ लक्जरी ट्रैवल सेवाओं, रेसिंग कार और अन्य रेसिंग गतिविधियों पर भी GST कम होने का असर पड़ सकता है।

40 प्रतिशत GST लगने से ये चीजें हो सकती हैं महंगी

बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ चीजों पर 40 प्रतिशत GST लगाने का प्रस्ताव भी रखा है और इतना GST लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर लगेगा, जिससे लग्जरी और हानिकारक प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं। जैसे महंगी लग्जरी कारों और मोटरबाइक विशेष रूप से हाई-एंड मॉडल के रेट बढ़ सकते हैं। महंगे ब्रांडेड डिजाइनर कपड़े और हैंडबैग, जूते विशेष रूप से जिनकी कीमत 10000 रुपये से अधिक है, 40% टैक्स लगने से महंगी हो सकते हैं।

कुछ प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे महंगे स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स 40% टैक्स लगने से महंगे हो सकते हैं। डिजाइनर और महंगे आभूषणों की कीमतें बढ़ सकती हैं। तंबाकू, पान मसाला, सिगरेट, और अन्य हानिकारक चीजों पर 40% GST लग सकता है। 25000 रुपये से ज्यादा कीमत वाली घड़ियां महंगी हो सकती हैं। शराब जो पहले से ही हाई GST के दायरे में हैं, 40% GST लगने से और ज्यादा महंगी हेा सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---