कुमार गौरव, नई दिल्ली: मोदी सरकार और विपक्ष के बीच रिश्ते में लगातार खटास बढ़ती जा रही है। इस बीच चर्चा ये है कि विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला सकती हैं। इसके पीछे की मंशा ये हो सकती है कि इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं को बोलने का मौका मिलता है।
वही, इस खबर से पहले ही प्रधानमंत्री ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्ष को दिशाहीन और हताश करार दिया था। बीजेपी को अविश्वास प्रस्ताव से मिलने वाली चुनौती पर सरकर ने तंज कसा।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः पुणे लोकसभा सीट पर एमवीए में फंसा पेंच, कांग्रेस ने जताई दावेदारी, अजीत पवार ने कही यह बात
---विज्ञापन---
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष ने इससे पहले भी 2019 चुनाव से पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया था और उस पर लंबी चर्चा हुई थी और उसका परिणाम बाद में देखने को मिला। हमें यानी एनडीए को 2014 से भी अधिक सफलता मिली और हम 300 से अधिक सीट लेकर फिर से सरकार में आए। इस बार भी विपक्ष अगर अविश्वास प्रस्ताव लाता है तो हमारी सीट 2019 से भी अधिक आएगी। उनके प्रस्ताव से हमें कोई दिक्कत नहीं है।