Google का लुभावना ऑफर: ऑफिस से करोगे काम तो रात बिताने के लिए मिलेगा होटल
Google
San Francisco: गूगल (Google) अपने कर्मचारियों को दोबारा दफ्तर में वापस लाने के लिए नई-नई तरकीब खोज रहा है। इसके लिए वह सस्ते रेट पर होटल मुहैया करा रहा है। महज 99 डॉलर यानी 8200 रुपए में चार सितारा होटल में एक रात ठहरने की पेशकश कर रहा है। यह होटल माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में कंपनी के नए बे व्यू कैंपस में स्थित है। दरअसल, गूगल फिर से फुल फोर्स के साथ काम करना चाहता है। हालांकि कर्मचारी इसमें आने वाले खर्चे को लेकर चिंतित हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल कर्मचारियों को छूट के साथ ऑन-कैंपस होटल में रात रुकने के लिए समर स्पेशल की पेशकश कर रहा है।
[caption id="attachment_297927" align="alignnone" ] Google[/caption]
कर्मचारियों के लिए शर्त भी रखी
गूगल ने अपने फुल टाइम Googlers के लिए ये डील 30 सितंबर तक शुरू की है। इसके लिए भी गूगल ने कुछ शर्तें रखी हैं। कर्मचारियों को अपने पर्सनल क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा, क्योंकि होटल में ठहरने को उनके बिजनेस ट्रैवल में शामिल नहीं किया गया है।
और पढ़िए – हिंदी को लेकर बढ़ा दुनिया का क्रेज, 84 लाख से अधिक लोग सीख रहे हैं हिंदी
प्रवक्ता ने कहा- काफी किफायती है ये डील
गूगल ने पिछले साल कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन दफ्तर आने की शुरुआत की थी। गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम अपनी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यात्रा करने वाले कर्मचारियों के लिए नियमित रुप से होटल चलाते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारियों को अन्य सेवाओं और मनोरंजन पर भी छूट दी जाती है। यदि कोई कर्मचारी कंपनी के होटल में 30 दिनों के लिए रुकता है, तो 2970 डॉलर खर्च आएगा। यदि एक रात के लिए चार सितारा होटल में ठहरते हैं तो 120 से 250 डॉलर प्रति रात का खर्च आता है। लेकिन हम 90 डॉलर में यह सुविधा दे रहे हैं।
कर्मचारियों को पसंद नहीं आई डील
हालांकि गूगल का यह आइडिया कुछ कर्मचारियों को पसंद नहीं आया है। एक कर्मचारी ने कंपनी के इंटरनल फोरम पर लिखा कि इस डील से लगता है कि अब हम अपनी तनख्वाह गूगल को वापस दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi से शादी करना चाहती है यह बालीवुड एक्ट्रेस पर साथ में रखी एक शर्त
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.