TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

बुलेट ट्रेन चलने की तारीख के बाद एक और गुडन्यूज, मुंबई-अहमदाबाद प्रोजेक्ट पर रेल मंत्री ने दिया अपडेट

Railway Minister ashwini vaishnaw PC: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से दिये गये बुलेट ट्रेन चलने की तारीख 15 अगस्त 2027 के एलान के बाद मंत्रालय ने अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन को लेकर एक और खशखबरी दी. महाराष्ट्र के पालघर स्थित पहाड़ों के बीच सबसे बड़ी सुरंग की खुदाई का काम पूरा कर लिया गया है.

Railway Minister ashwini vaishnaw PC: भारत की पहली मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 से शुरू होने की तैयारियों के बीच एक और गुडन्यूज सामने आई है. रेल मंत्रालय में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आयोजित एक टेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह सफलता माउंटेन टनल-5 (MT5) में मिली है. यह मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए बनाई जा रही सात पहाड़ी सुरंगों में से पहली और सबसे लंबी है. यह सुरंग महाराष्ट्र के पालघर जिले में ही स्थित है, जिसकी लंबाई 1.48 किलोमीटर है. इसमें हुड्स और पोर्टल्स शामिल नहीं हैं. सुरंग का बोर किया गया हिस्सा 1.39 किलोमीटर लंबा है.

यह भी पढ़ें: 320 KM की रफ्तार… 2 घंटे में मुंबई से अहमदाबाद का होगा सफर; कब चलेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन?

---विज्ञापन---

रेल कॉरिडोर कुल 508 किलोमीटर लंबा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर कुल 508 किलोमीटर लंबा है. इसमें से 352 किलोमीटर गुजरात और दादरा और नागर हवेली में आता है, जबकि 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में है. इस पूरे कॉरिडोर में सुरंगों का हिस्सा 27.4 किलोमीटर है. इसमें 21 किलोमीटर भूमिगत सुरंगें और 6.4 किलोमीटर सतह पर बनी सुरंगें शामिल हैं. 508 किलोमीटर लंबे रेल कॉरिडोर में से 55 फीसदी काम पूरा हो चुका है. 320 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई की दूरी को दो घंटे 17 मिनट में तय करेगी.

---विज्ञापन---

प्रोजेक्ट में 12 स्टेशन, वापी से सूरत तक चलेगी बुलेट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पहली बुलेट ट्रेन गुजरात के वापी से सूरत तक 100 किलोमीटर के रूट पर 15 अगस्त 2027 से चलाने की तैयारी है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में 12 स्टेशन हैं. महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर और गुजरात में वापी, बिलीमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती. साबरमती और मुंबई टर्मिनल स्टेशन हैं. मुंबई का स्टेशन BKC है और 3 डिपो बने हैं

यह भी पढ़ें: भारत में बुलेट ट्रेन का 7 जुलाई से क्या है कनेक्शन? जानें मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर ताजा अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---