TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

खुशखबरी! इस राज्य को मिलेंगे दो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, पुणे से बेंगलुरु तक का सफर सिर्फ 7 घंटे में होगा पूरा

Pune Bengaluru Greenfield Expressway : कर्नाटक की जनता को जल्द ही दो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे मिलने की उम्मीद है, जिससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पर्यटन, व्यापार एवं रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पुणे से बेंगलुरु तक का सफर भी आसान हो जाएगा।

Pune Bengaluru Greenfield Expressway (File Photo)
Pune Bengaluru Greenfield Expressway : कर्नाटक के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य को जल्द ही दो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे मिलेंगे। ये दो एक्सप्रेसवे कर्नाटक के बुनियादी ढांचे को बढ़ाएंगे और लोगों को जाम के झाम से मुक्ति दिलाएंगे। साथ ही लोग ऑन रोड पुणे से बेंगलुरु तक का सफर 7 घंटे में पूरा कर लेंगे। इसे लेकर रेल मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने जानकारी दी। 'वनइंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेल मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने बताया कि कर्नाटक में कनेक्टिविटी को बढ़ाने और परिवहन को सुव्यवस्थित करने के लिए दो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का प्लान है। उन्होंने बताया कि हसन से हिरियूर तक 114 किलोमीटर लंबे हिस्से का निर्माण 4500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा। साथ ही 700 किलोमीटर लंबा पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे भी बनाया जाना है, जिसके निर्माण में 55,000 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं। यह भी पढ़ें : देश में नंबर वन बना ये राज्य, जानें एक्सप्रेसवे मामले में हरियाणा को कैसे मिली टक्कर? 12 जिलों से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेसवे पुणे-बेंगलुरु ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 12 जिलों से होकर गुजरेगा, जिनमें से 9 जिले कर्नाटक में और 3 जिले महाराष्ट्र में हैं। इनमें से कुछ स्थान कर्नाटक में जगलुर, चित्रदुर्ग, मधुगिरी, डोड्डाबल्लापुर, नेलमंगला और महाराष्ट्र में सांगली, सतारा और पुणे हैं। इस एक्सप्रेसवे के जरिए लोग एक राज्य से दूसरे राज्य आसानी से पहुंच जाएंगे और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे ट्रैफिक जाम भी कम होगा और सफर का समय भी कम होगा। प्रोजेक्ट को मिली पर्यावरण मंजूरी रिपोर्ट के अनुसार, 8 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे के महाराष्ट्र खंड को पर्यावरण मंजूरी मिल गई है। इससे कैबिनेट से मंजूरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके पूरा होने पर पुणे आउटर रिंग रोड से बेंगलुरु की दूरी सिर्फ 7 घंटे में पूरी हो जाएगी। सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साल 2018 में पुणे-बेंगलुरु ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा की थी। यह भी पढ़ें : दिल्ली से सिर्फ 7 घंटे में पहुंचेंगे जम्मू-कश्मीर, कब शुरू होगा Delhi-Amritsar-Katra Expressway कर्नाटक के लिए यह परियोजना भी प्रस्तावित कर्नाटक के लोगों को मिलने वाली एक और परियोजना हसन-हुलियार-हिरियुर सड़क परियोजना है। प्रस्तावित प्रोजेक्ट एनएचएआई की भारतमाला परियोजना का हिस्सा है। यह सड़क मार्ग हसन जिले के हसन से शुरू होकर चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर में समाप्त होगा। सड़क 70 मीटर चौड़ी और 4 लेन की है।


Topics:

---विज्ञापन---