Goa cabinet reshuffle: गोवा की भाजपा सरकार में जल्द कैबिनेट फेरबदल हो सकता है। पीडब्ल्यूडी मंत्री नीलेश क्रैबल ने कहा कि उन्हें कैबिनेट से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। ताकि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए आठ विधायकों में से किसी एक को मंत्री बनाया जा सके। इंडियन एक्सप्रेस से की बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बलिदान की बात कही है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री नीलेश क्रैबल कानून और पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट फेरबदल पर इस सप्ताह की शुरुआत में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा ने की थी। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि तीन दिन पहले एक चर्चा हुई थी जिसमें पार्टी नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस से भाजपा में आए आठ विधायकों में से किसी एक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। क्रैबल ने बताया कि हालांकि अभी तक मुझे पद छोड़ने के लिए नहीं कहा गया है लेकिन 'बलिदान' शब्द का इस्तेमाल न केवल मेरे लिए बल्कि अन्य मंत्रियों के लिए भी किया गया था।
सीएम बोले- आपको बलिदान देना होगा
मंत्री ने बताया कि सीएम ने अभी तक मुझे कुछ नहीं बताया है। बस इतना कहा गया है कि आपको बलिदान देना होगा। इस बीच जब गोवा के सीएम प्रमोद सांवत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर कोई फैसला लिया जाएगा तो आपको जरूर बताया जाएगा। सूत्रों की मानें नुवेम सीट से विधायक अलेक्सो सिकेरा को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि सिकेरा एक साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे इनके साथ 7 और विधायक भी थे। इसके अलावा पूर्व सीएम दिंगबर कामत और माइकल लोबो को भी कैबिनेट में शामिल करने की अफवाहें कई महीनों से चल रही है। हालांकि सिकेरा ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि मुझे अभी तक किसी ने मंत्री बनाने की बात नहीं की है। ये सिर्फ अफवाहें हैं जो पिछले एक साल से चल रही है।
क्रैबल भाजपा के वफादार सिपाही
वहीं इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता सेवियो रोड्रिग्स ने कहा कि मैं यह जानकर निराश हूं कि क्रैबल को पद छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। क्रैबल गोवा में ईसाई समुदाय से भाजपा के वफादार सिपाही रहे हैं। पार्टी के इस निर्णय से कार्यकताओं में गलत मैसेज जाएगा।